मुंबई इंडियंस क्यों है आईपीएल की सबसे सफल टीम, गौतम गंभीर ने दिया जवाब
गौतम गंभीर ने मुंबई इंडियंस की तारीफ करते हुए कहा कि, टीम कभी भावुक फैसले नहीं लेती और हमेशा कड़े फैसलों के लिए जानी जाती है. ऐसे में ये टीम आईपीएल की सबसे मजबूत टीम है.
टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मंबई इंडियंस को लेकर बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने कहा है कि अगर आज आईपीएल में मुंबई सबसे सफल टीम है तो इसके पीछे टीम के कड़े फैसले हैं. गंभीर ने कहा कि मुंबई आईपीएल की सबसे मजबूत टीम है और टीम हमेशा इमोशनल और प्रैक्टिल मामलों को अलग रखती है.
स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में गंभीर ने कहा कि, वो कभी भी इमोशनल फैसला नहीं लेते. वो हमेसा प्रैक्टिकल बातें सोचते हैं. अगर आप एक खेल में कड़े फैसले लेते हैं तो आपके पास इमोशन की कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
पहले पांच सीजन में सिर्फ एक फाइनल खेलने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी के बाद कमाल करना शुरू कर दिया. आईपीएल 2013 में रोहित को कप्तानी मिली जिसके बाद टीम की किस्मत बदल गई. मुंबई हर एक साल बाद आईपीएल ट्रॉपी जीतती है जह टीम अब तक साल 2015, 2017 और 2019 में खिताब अपने नाम कर चुकी है.
गंभीर ने टीम के फ्रेंचाइजी का भी शुक्रियाअदा किया जहां टीम जसप्रीत बुमराह और पंड्या ब्रदर्स जैसे खिलाड़ियों को अपने टीम में लेकर आई. गंभीर ने कहा कि उनका हर खिलाड़ी प्रदर्शन करता है और ये टीम आईपीएल की सबसे मजबूत टीम है.
बता दें कि गौतम गंभीर आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के तौर पर खेल चुके हैं. उनकी कप्तानी में कोलकाता ने आईपीएल खिताब भी जीता है.