UEFA Champions League: चेल्सी के टियागो सिल्वा का लाजवाब डिफेंस, गोल बचाऊ किक की हो रही खूब तारीफें
UEFA Champions League: चेल्सी के 37 वर्षीय डिफेंडर टियागो सिल्वा ने युवेंटस के खिलाफ लाजवाब डिफेंस का नमूना पेश किया है.
UEFA Champions League: यूईएफए चैंपियंस लीग के ग्रुप-एच में गुरुवार रात हुए मुकाबले में चेल्सी ने युवेंटस को एकतरफा अंदाज में 4-0 से मात दी. चेल्सी की ओर से चार अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल किए. लेकिन मैच का आकर्षण चेल्सी के डिफेंडर टियागो सिल्वा रहे, जिन्होंने 28वें मिनट में लाजवाब डिफेंस कर यूवेंटस को पहले हॉफ में बराबरी करने से रोक दिया. सिल्वा की यह डिफेंस किक अब सोशल मीडिया पर बेहद पसंद की जा रही है.
गोल लाइन पर टियागो का लाजवाब डिफेंस
मैच में 25वें मिनट में चेल्सी ने युवेंटस पर 1-0 की लीड ले ली थी. इसके 3 मिनट बाद ही युवेंटस ने एक शानदार मुव बनाया. स्ट्राइकर अलवीरो मोराटा ने डी के अंदर गोलकीपर के ऊपर से एक शॉट निकाल दिया, जिसे चेल्सी के टियागो सिल्वा ने एकदम गोललाइन के पास डिफेंड किया. इस दौरान वे पूरी तरह से हवा में स्ट्रेच हो चुके थे. उनके इस डिफेंड शॉट की बदौलत युवेंटस को मैच में वापसी करने का मौका न मिल सका. चेल्सी फुटबॉल क्लब ने उनकी इस डिफेंस किक की तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की है. इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स भी इस 37 वर्षीय ब्राजीली डिफेंडर की खूब तारीफ कर रहे हैं.
How good was this, btw?! 👊#CheJuv pic.twitter.com/nzIst9SVZZ
— Chelsea FC (@ChelseaFC) November 23, 2021
Thiago Silva is 37 years YOUNG!#Chelsea pic.twitter.com/lvdB6LVmmw
— Hazardless (@HAZARDLESS_) November 23, 2021
Probably the most perfectly positioned branding in UEFA Champions League History. Thiago Silva = Priceless 🙌🏽 pic.twitter.com/MlIreEgK2L
— George Benson (@MrGeorgeBenson) November 23, 2021
What a goal line clearance from Thiago Silva in the first half. #CHEJUV pic.twitter.com/un8lII5Tb8
— Frank Khalid (@FrankKhalidUK) November 23, 2021
Thiago Silva is the best defender in the world.
— ₁₀🥷🇫🇷 (@DebbyChelsea10) November 23, 2021
Pass It On. pic.twitter.com/MXVH2ayXsk
Get yourself a defender like Thiago Silva.
— George Addo Jnr (@addojunr) November 23, 2021
This clearance was masterful 👌👌#chejuve pic.twitter.com/ysvlxbFFw6
चेल्सी के आगे बेदम रहे युवेंटस के खिलाड़ी
चेल्सी ने इस मैच के पहले हॉफ में एक गोल और दूसरे हॉफ में तीन गोल किए. चेल्सी ने युवेंटस के गोल पोस्ट पर कुल 21 शॉट जमाए, जिसमें 8 टार्गेट पर थे. इसके जवाब में युवेंटस के स्ट्राइकर 2 ही शॉट टार्गेट पर जमा सके. बॉल पजेशन में भी चेल्सी आगे रहा. मैच में 55% समय तक बॉल चेल्सी के पास रही.
यह भी पढ़ें..
SL vs WI: अजब-गजब अंदाज में आउट हुए श्रीलंका के डी सिल्वा, वीडियो वायरल
Virat Kohli Post: विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को कह दिया 'बिल्ली', यूजर्स ले रहे मजे