इंग्लैंड के इस पूर्व विकेटकीपर ने कहा- बटलर को अगर खराब फॉर्म से बचाना है तो बोर्ड को कम करना होगा दबाव
मैच प्रायर ने कहा कि, ,‘‘ मैने जोस को करीब से देखा है और वह उस स्थिति में है जब आप अपने खेल पर ही सवाल उठाने लगते हैं. कई बार वह अपने हाथों या दस्तानों को देखने लगता है.
![इंग्लैंड के इस पूर्व विकेटकीपर ने कहा- बटलर को अगर खराब फॉर्म से बचाना है तो बोर्ड को कम करना होगा दबाव This former England wicketkeeper said - Board will have to reduce pressure if Butler has to save from bad form इंग्लैंड के इस पूर्व विकेटकीपर ने कहा- बटलर को अगर खराब फॉर्म से बचाना है तो बोर्ड को कम करना होगा दबाव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/08231643/buttler.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्व विकेटकीपरों का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को विकेट के पीछे खराब फार्म से जूझ रहे जोस बटलर पर से दबाव हटाना होगा. पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में बटलर ने दो कैच छोड़े और स्टम्पिंग का एक मौका भी गंवाया. उन्होंने शान मसूद का कैच 45 के स्कोर पर छोड़ा जिन्होंने बाद में 156 रन की पारी खेल डाली.
पूर्व विकेटकीपर मैट प्रायर ने कहा ,‘‘ बटलर सबसे खराब स्थान पर हैं और टीम को उसका सहयोग करना चाहिये. विकेटकीपर फार्म में नहीं हो तो पूरी टीम को उसका साथ देना चाहिये.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने जोस को करीब से देखा है और वह उस स्थिति में है जब आप अपने खेल पर ही सवाल उठाने लगते हैं. कई बार वह अपने हाथों या दस्तानों को देखने लगता है.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप विकेट के पीछे लय हासिल करने के लिये जूझते हैं तो वह सबसे खराब स्थान होता है क्योंकि आपको पता है कि गेंद आपके पास आने वाली है. आपको पूरे सात घंटे एकाग्रता बनाये रखनी होती है.’’
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट ने कहा ,‘‘ बाकी दस खिलाड़ियों को समझना होगा कि जोस का समय खराब चल रहा है. ऐसे में उसे दबाव से बचाना होगा. ’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)