IPL: 5 साल बाद कोलकाता ने देखी ऐसी हार
हालांकि इस हार के बावजूद कोलकाता की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाइ कर गई है. कोलकाता के 14 मुकाबलों में कुल 16 अंक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App13 मई 2012 के बाद ईडेन गार्डेन्स के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम की ये पहली हार है. पिछले 5 सालों में केकेआर की टीम यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी नहीं हारी.
इस मुकाबले में कोलकाता की टीम को हार तो मिली ही साथ ही उनके नाम ईडन गार्डेन्स मैदान पर एक खराब रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.
कोलकाता की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. मेजबान टीम अंत तक जीत की स्थिति में थी लेकिन अंतिम पलों में विशेषज्ञ बल्लेबाज की कमी ने उसे हार पर मजबूर किया.
इस जीत के साथ मुम्बई की टीम तालिका में शीर्ष पर रहते हुए प्लेऑफ खेलेगी जबकि कोलकाता की टीम भी प्लेऑफ में क्वालीफाइ करने में कामयाब हो गी है. कोलकाता की टीम तमाम प्रयासों के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 164 रन बना सकी.
मुंबई इंडियंस ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 54वें और अपने अंतिम राउंड रोबिन लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ रनों से हरा दिया. सबी तस्वीरें सौजन्य: IPL(BCCI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -