नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने शानदार खेल के लिए ही नहीं बल्कि बेहतरीन फिटनेस के लिए भी पहचाने जाते हैं. कोहली अपने खेल के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी काफी गंभीर रहते हैं और दूसरे खिलाड़ियों को भी फिटनेस के लिए प्रेरित करते रहते हैं. कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर लगे ब्रेक के कारण कोहली अक्सर एक्सरसाइज करते दिखाई दे जाते हैं. इसी कड़ी में कोहली ने अपनी एक्सरसाइज़ का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कोहली के इस वीडियो को लूग खूब पसंद कर रहे हैं.


वीडियो में कोहली वेट ट्रेनिंग करते दिख रहे हैं. कोहली ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते लिखा, ''अगर मुझे हर रोज एक एक्सरसाइज करने का विकल्प चुनना हो तो वह यही होगा. पावर स्नैच से प्यार.''






गौरतलब है कि कोहली ने एक दिन पहले भी सोशल मीडिया पर अपना एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह फ्लाई पुश अप्स करते दिखाई दिए थे. ट्विटर पर इस वीडियो को लगभग 12 लाख लोगों ने देखा था. फिटनेस को लेकर अपने इसी जुनून के कारण कोहली सिर्फ साथी खिलाड़ियों के ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के खिलाड़ियों के भी रोल मॉडल हैं.






मैदान पर वापसी के इंतेजार में हैं कोहली 


गौरतलब है कि जानलेवा कोरोना वायरस के कारण मार्च महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट पर ब्रेक लगा हुआ है. इस कारण कोहली समेत सभी भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने घर पर ही खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि अगस्त से पहले खिलाड़ियों का मैदान पर लौटना मुश्किल है. ऐसे में कोहली बेसब्री से मैदान पर वापसी के इंतेजार में हैं.


यह भी पढ़ें- 


सचिन-कोहली और रोहित में कौन है सीमित ओवर का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज? वसीम जाफर ने दिया ये जवाब


नेट्स पर गेंदबाज़ी करते नज़र आए मोहम्मद शमी, देखें वीडियो