नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक का आयोजन कोरोना महामारी की वजह से अब तक अधर में लटका हुआ है. अभी तक ओलंपिक के आयोजन की स्थिति साफ नहीं हो सकी है. अब बिना दर्शकों के इसके आयोजन पर विचार किया जा रहा है. विश्व आईएएएफ के अध्यक्ष सेबस्टियन न्यूबोल्ड कोए ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि यदि बंद मैच टोक्यो ओलंपिक के आयोजन की पूर्व शर्त है, तो लोग यह स्वीकार कर सकते हैं.


उन्होंने कहा कि महामारी के प्रकोप से 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित करना पड़ा है. अभी तक पूरी दुनिया में कोविड-19 का असर खत्म नहीं हुआ है, जिससे टोक्यो ओलंपिक के आयोजन के लिए अनिश्चितता अभी भी बनी हुई है. कोए ने कहा कि उन्हें दर्शक पसंद हैं और गर्म माहौल भी पसंद है, लेकिन यदि केवल बंद मैच से मैच का सुभीतापूर्ण रूप से आयोजन किया जा सकता, तो लोग भी स्वीकार कर सकते हैं.


कोए ने कहा कि गत वर्ष की तुलना में इस साल हमारे पास वैक्सीन है. आगामी कई महीनों में लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. ओलंपिक के आयोजन में 6 महीने बचे हैं. खिलाड़ी अभी भी प्रशिक्षण ले रहे हैं और अभ्यास कर रहे हैं. कोए ने जोर दिया कि वैक्सीन सभी समस्याओं का हल नहीं कर सकता. वैक्सीन ने हमें आशा दी है फिर भी हमें केवल वैक्सीन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए.


IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत के इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका