कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2008 के पहले आईपीएल के पहले मैच में ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन किया कि फैंस को लगने लगा कि यही सबसे मजबूत टीम है. टीम ने 3 विकेट खोकर 223 रन बनाए. लेकिन इसके बाद पूरे टूर्नामेंट और बाकी सीजन में टीम कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में टीम को अपना पहला आईपीएल ट्रॉफी उठाने में 4 साल का लंबा वक्त लग गया.


27 मई 2012 को केकेआर ने आईपीएल का पांचवा सीजन खेला और फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया. मनविंदर बिसला उस मैच के हीरे रहे थे जिन्होंने 48 गेंदों में 89 रनों की पारी खेल चेन्नई के 191 रनों के टारगेट को आसानी से चस करवा दिया. बिसला को जहां मैन ऑफ दी मैच मिला था तो वहीं सुनील नेरन को प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट चुना गया था.





ऐसे में केकेआर ने साल 2012 एडिशन के आईपीएल को लेकर एक ट्वीट किया. ट्वीट में बिसला, गंभीर, ब्रेंडन मैकुलम और सुनील नरेन के साथ ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को भी टैग किया गया.



हालांकि ये ट्वीट कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज मनोज तिवारी को पसंद नहीं और उन्होंने तुरंत इसे अपनामजनकर करार दे दिया. दरअसल ट्वीट में मनोज तिवारी को केकेआर ने टैग ही नहीं किया था. तो वहीं सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शाकिब अस हसन का भी नाम नहीं लिखा गया था.


तिवारी बंगाल के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. उस सीजन में तिवारी ने 15 इनिंग्स में 260 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था.


मनोज तिवारी के जवाब के बाद केकेआर ने ट्वीट कर कहा कि, हम अपनी विशेष रात के दिन ऐसी 'विशेष नाइट' को टैग करने से कभी नहीं चूकेंगे. आप हमेशा 2012 की पर्पल दिल जीत के हीरो थे और रहेंगे. "