पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की टी20 टीम की अगुआई करेंगे परेरा
टीम इस प्रकार है: तिसारा परेरा (कप्तान), दिलशान मुनावीरा, दनुष्का गुणातिलक, सदीरा समरविक्रमा, अशान प्रियंजन, महेला उदावटे, दासुन शनाका, सचित पथिराना, विकुम संजया, लाहिरू गमागे, सेकुगे प्रसन्ना, विश्व फर्नांडो, इसुरु उदाना, जेफ्रे वांडरसे और चथुरांगा डि सिल्वा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपरेरा को पहली बार टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
लकमल और कपुगेदारा आठ साल पहले उस टीम का हिस्सा थे जिस पर दूसरे टेस्ट के दौरान लाहौर में हमला किया गया था. इस हमले में आठ लोग मारे गए थे और मेहमान टीम के सात खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य घायल हुए थे.
श्रीलंका के सीमित ओवरों के कप्तान उपुल थरंगा, तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और सुरंगा लकमल, बल्लेबाज निरोशन डिकवेला और चामरा कपुगेदारा कथित तौर पर सुरक्षा चिंताओं के दौरान पाकिस्तान दोरे से हट गए हैं.
श्रृंखला के पहले दो मैच अबु धाबी में 26 और 27 अक्तूबर को होंगे जबकि अंतिम मैच 29 अक्तूबर को होगा जिसके लिए टीम पाकिस्तान में 24 घंटे के लिए ही रुकेगी.
मार्च 2009 में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद श्रीलंकाई टीम पहली बार पाकिस्तान वापस जाएगी. इस घटना के बाद से अंतरराष्ट्रीय टीमें सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से बचती रही हैं.
ऑलराउंडर तिसारा परेरा पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला में श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे. श्रृंखला का अंतिम मैच लाहौर में खेला जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -