स्टीव स्मिथ इस सदी के सबसे बेहतरीन टैलेंट हैं. क्रिकेट से एक साल तक बैन होने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने फैंस का मनोरंजन कुछ बेहतरीन पारी खेलकर किया. इसमें एशेज सीरीज उनके लिए सबसे दमदार रहा. बैन से वापसी के बाद ही पहला सीरीज एशेज ही था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 4 मैचों में कुल 774 रन बनाए जिसमें तीन शतक भी शामिल थे. इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ स्मिथ अकेले ही खड़े रहे जहां गेंदबाजी में उन्हें जोफरा आर्चर लगातार चैलेंज कर रहे थे.


आर्चर के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को भी यकीन है कि वो स्टीव स्मिथ को पहले चोट पहुंचाने वाले तीन बाउंसर्स डालेंगे और फिर चौथी गेंद पर वो सीधे उन्हें पवेलियन भेज देंगे. ईएसपीएनक्रिकइंफो के एक ट्वीट के अनुसार वर्तमान के क्रिकेटर्स और पहले के क्रिकेटर्स की जोड़ी बनाई गई जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों को एक साथ रखा गया.





बता दें कि इस लिस्ट में विराट को जहां शेन वॉर्न के साथ रखा गया तो वहीं सचिन को राशिद खान, बुमराह को सईद अनवर, पॉन्टिंग को आर्चर. ऐसे ही सभी खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ रखा गया.


बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को टारगेट किया है. इससे पहले पिछले साल नवंबर में अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर स्मिथ के बैटिंग तकनीक को बेहद खराब बताया था.


शोएब ने आगे कहा था कि उनके पास कोई तकनीक नहीं लेकिन उनकी बल्लेबाजी करने का स्टाइल कारगर है.