मैच फिक्सिंग में फंसे श्रीलंका के तीन खिलाड़ी, ICC कर रही है जांच
श्रीलंका के तीन खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के मामले में फंस गए हैं. हालांकि, अभी इन खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं हुआ है. इस खबर की जानकारी श्रीलंका के खेल मंत्री दुलास अलाहापेरुमा ने दी.
श्रीलंका क्रिकेट टीम एक वक्त जितनी तेज़ी के साथ ऊपर उठी थी, आज उतनी है तेज़ी के साथ यह टीम नीचे जा रही है. कुमार संगाकारा, महेला जयावर्धने, तिलकरत्ने दिलशान और मुथैया मुरलीधरन जैसे महान खिलाड़ियों के संन्यास के बाद पहले ही यह टीम खराब दौरे से गुज़र रही थी और अब इस टीम के खिलाड़ियों का नाम फिक्सिंग में भी शामिल होने लगा है.
जी हां, ताज़ा जानकारी के मुताबिक श्रीलंका के तीन खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के मामले में फंस गए हैं. हालांकि, अभी इन खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं हुआ है. इस खबर की पुष्टि खुद श्रीलंका के खेल मंत्री दुलास अलाहापेरुमा ने की है.
अलाहापेरुमा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि उनके देश के कम से कम तीन खिलाड़ियों की मैच फिक्सिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) जांच कर रही है. उन्होंने कहा, 'हमें काफी दुख है कि खेल में अनुशासन और चरित्र गिर गया है.'
कोई भी वर्तमान खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं- श्रीलंका बोर्ड
वहीं इस खबर के सामने आने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा, बोर्ड का मानना है कि माननीय मंत्री ने जिसका ज़िक्र किया है, वह आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई द्वारा तीन पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ियों के खिलाफ जांच शुरू करना है. इसमें वर्तमान समय के राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं.
श्रीलंका में अपराध की श्रेणी में आती है मैच फिक्सिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका ने पिछले साल ही मैच फिक्सिंग के खिलाफ कानून बनाकर इसे अपराध की श्रेणी में रखा है. यह पहला दक्षिण एशियाई देश है, जिसने फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में रखा है. श्रीलंका ने पिछले साल अपनी संसद में मैच फिक्सिंग के खिलाफ कानून पारित किया था, जिसके बाद अब यहां अगर कोई खिलाड़ी फिक्सिंग का दोषी पाया जाता है तो उसे 10 साल तक की सज़ा हो सकती है.
ड्रग्स के साथ पकड़ा गया श्रीलंकाई खिलाड़ी
हाल ही में श्रीलंका के वर्तमान खिलाड़ी शेहान मदुशंका को पुलिस ने हेरोइन के साथ पकड़ा था. वह अपने दोस्त के साथ पकड़े गए थे. इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मदुशंका का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट भी खत्म कर दिया. गौरतलब है कि मदुशंका 09 जून तक पुलिस रिमांड में हैं. मदुशंका के बारे में अलाहापेरुमा ने कहा, ‘यह दुखद है. देश ने उससे काफी उम्मीदें लगाई थीं.’