इंग्लैंड के खिलाफ 13 फरवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के साथ चेन्नई  के एमए चिदंबरम स्टेडियम के तीन स्टैंड (दर्शक दीर्घा) ‘आई’, ‘जे’ और ‘के’ को 2012 के बाद पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए दर्शकों के लिए खोला जाएगा. इन तीनों स्टैंडों को कई वजहों से 2011 विश्व कप के बाद सील कर दिया गया था, जिससे शहर को 2016 में टी-20 विश्व कप और 2019 में आईपीएल फाइनल सहित कई टूर्नामेंटों और मैचों की मेजबानी से हाथ धोना पड़ा था.


दूसरे टेस्ट मैच के लिए 9 फरवरी से टिकटों की बिक्री होगी शुरू


बता दें कि इन तीनों स्टैंडों की अधिकतम क्षमता 12,000 दर्शकों (लगभग चार-चार हजार) की हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 में खेला गया एकदिवसीय मैच हालांकि अपवाद था जिसके लिए इन दर्शक दीर्घाओं को खोला गया था. तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने रविवार को बताया कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए नौ फरवरी से टिकटों की बिक्री शुरू होगी.


कर्मचारियों ने स्टैंडों की सफाई की शुरू


वहीं टीएनसीए के सचिव आरएस रामसामी ने बताया कि लगभग 15,000 टिकट बेचे जाएंगे और ये सभी टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. इस बीच, दूसरे टेस्ट के दौरान दर्शकों के स्वागत के लिए टीएनसीए कर्मचारियों ने स्टैंडों की सफाई शुरू कर दी है. ये  चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला है. जिसमें पहला मैच फिलहाल दर्शकों के बिना खेला जा रहा है.  रामासामी ने बताया कि मीडिया भी दूसरे टेस्ट मैच को मैदान से कवर कर पाएंगे.


ये भी पढ़ें


IND Vs ENG: चेन्नई टेस्ट में 578 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी, रूट ने बनाए 218 रन


IND Vs ENG Live Score Updates: टी ब्रेक से पहले पंत ने संभाला मोर्चा, 40 गेंद में जड़ी फिफ्टी