नई दिल्ली: मैच फिक्सिंग की शिकायत न करने के आरोप में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल पर 3 साल का बैन लगा दिया गया है. ऐसे में अब उनके बड़े भाई कामरान अकमल उनके बचाव में उतरे हैं. कामरान ने कहा है कि उमर पर लगाया गया 3 साल का बैन काफी कठोर है लेकिन समय के साथ वो इसे जरूर चैलेंज करेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को ही उमर को लेकर ये फैसला सुनाया.


कामरान ने अपने भाई का बचाव करते हुए कहा कि उमर पर 3 साल के बैन के बाद मैं चौंक गया हूं. तीन साल का बैन बेहद कठोर है और ऐसे में वो इस बैन के खिलाफ अपील जरूर करेंगे. कामरान ने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने कहा कि उमर के मुकाबले कई खिलाड़ियों को इससे कम साल की सजा मिली है जबकि उन्होंने ने भी ठीक इसी तरह का गुनाह किया था.


कामरान इस दौरान मोहम्मद इरफान और मोहम्मद नवाज की तरफ इशारा कर रहे थे. जहां दोनों को उमर के मुकाबले कम सजा मिली हुई है. बता दें कि उमर ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल घर पर टी20 सीरीज खेली थी. उमर के खिलाफ पीएसएल में फिक्सिंग ऑफर को लेकर रिपोर्ट न करने पर सजा दी गई है.


उमर अकमल के अगर करियर की बात करें तो उन्होंने 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनका एवरेज टेस्ट में जहां 35.82, वनडे में 34.34 और टी20 में 26.0 का रहा है. उमर ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2011 और आखिरी टी20 2019 में खेला था.