गोल्फ लीजेंड टाइगर वुड्स बुधवार को अस्पताल से घर लौट आए. वह पिछले महीने लॉस एंजिल्स के दक्षिण में एक आवासीय क्षेत्र में एक कार-दुर्घटना का शिकार हो गए थे. इस हादसे में उन्हें काफी गहरी चोटें आई थीं. बहरहाल अब काफी हद तक ठीक होने के बाद टाइगर अस्पताल से घर लौट आए हैं.
23 फरवरी को कार दुर्घटना में हुए थे घायल
रिविएरा में जेनेसिस इंविटेशन टूर्नामेंट के दो दिन बाद वुड्स 23 फरवरी को घायल हो गए थे. उस दौरान वह गोल्फ टीवी के लिए शूट पर जा रहे थे, जब उनकी एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. उनकी कार ब्लैकहॉर्स रोड पर फिसल गई थी, जो लॉस एंजिल्स काउंटी में रैंचो पालोस वेरिड्स और रोल्स हिल्स एस्टेट्स को अलग करने वाली सीमा पर थी. वुड्स कार में अकेले यात्रा कर रहे थे. कार इतनी डैमेज हो गई थी कि घायल वुड्स को विंडशील्ड के माध्यम से बाहर निकालना पड़ा था.
ट्विटर पर फैंस को दी घर लौटने की जानकारी
अस्पताल से घर लौटे टाइगर वुड्स ने ट्विटर पर अपने फैंस को पोस्ट कर कहा कि, “यह सूचित करते हुए खुश हूं कि मैं घर वापस आ गया हूं और रिकवर कर रहा हूं. पिछले कुछ हफ्तों में मुझे मिले समर्थन और प्रोत्साहन के लिए मैं आप सबका बहुत आभारी हूं. मैं घर पर ही ठीक हो जाऊंगा और हर दिन और ज्यादा मजबूत होने पर काम करूंगा."
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गोल्फरों में से एक हैं टाइगर वुड्स
बता दें कि टाइगर वुड्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गोल्फरों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने 15 प्रमुख गोल्फ चैंपियनशिप अपने नाम की है. वह 683 हफ्तों तक नंबर 1 की रैंकिंग पर रह चुके हैं. इसके साथ ही दुनिया के सबसे महंगे पेशेवर खिलाड़ी भी रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक 2010 में अपनी जीत और एडवरटाइजमेंट से उन्होंने 9 करोड़ डॉलर की कमाई की थी. वुड्स कई गोल्फ रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुके हैं. उन्हें 2021 में वर्ल्ड गोल्फ ऑफ फेम में भी शामिल किया जाना है.
ये भी पढ़ें
आज मनाया जा रहा साइना नेहवाल का जन्मदिन, 26 मार्च को रिलीज होगी बायोपिक 'साइना'
Ind vs Eng T20I: इंडिया को तीसरे टी20 में मिली करारी हार, इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई