Golfer Tiger Woods Car Accident: कार हादसे का शिकार हुए टाइगर वुड्स, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
Golfer Tiger Woods Car Accident: गोल्फ जगत के मशहूर खिलाड़ी टाइगर वुड्स एक हादसे का शिकार हुए हैं. लॉस एंजिल्स में टाइगर वुड्स की कार दुर्घटनाग्रास्त हो गई. जिसके कारण टाइगर वुड्स को काफी चोटें आई हैं.
नई दिल्ली: पेशेवर गोल्फ के दिग्गज खिलाड़ी टाइगर वुड्स एक हादसे में बाल-बाल बचे हैं. लॉस एंजिल्स के दक्षिण में एक आवासीय क्षेत्र में टाइगर वुड्स एक कार-दुर्घटना का शिकार हुए हैं. जिसमें उन्हें काफी गहरी चोटें आई हैं. लॉस एंजिलिस काउंटी शेरिफ विभाग ने मंगलवार दोपहर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि उन्हें एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है.
लॉस एंजिलिस काउंटी शेरिफ विभाग के अनुसार, वुड्स स्थानीय समयानुसार सुबह 7:12 बजे हॉथोर्न बुलेवार्ड पर यात्रा कर रहे थे, जब उनकी कार ब्लैकहॉर्स रोड पर फिसल गई, जो लॉस एंजिल्स काउंटी में रैंचो पालोस वेरिड्स और रोल्स हिल्स एस्टेट्स को अलग करने वाली सीमा पर थी. पुलिस ने कहा कि वुड्स कार में अकेले यात्रा कर रहे थे. दुर्घटना में वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है. शेरिफ विभाग का कहना है कि हादसे की अभी भी जांच की जा रही है
Tiger Woods car pic.twitter.com/dgqouY6GJX
— Sons of Johnnie LeMaster (@SonsofJohnnieLe) February 23, 2021
बता दें कि वुड्स ने सबसे हालिया पीजीए टूर इवेंट, जेनेसिस ओपन एट रिवेरा कंट्री क्लब एट पैसिफिक पालिसैड्स, कैलिफोर्निया की मेजबानी की थी. हालांकि उन्होंने हाल ही में सर्जरी के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेला. गोल्फ डाइजेस्ट के अनुसार वह एक गोल्फ टीवी शूट के दौरान कई हस्तियों को गोल्फ के बारे में बताने वाले थे.
जेनेसिस टेलीविजन के प्रसारण के दौरान रविवार को सीबीएस के जिम नेंटज के साथ टाइगर वुड्स ने बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें इस साल के मास्टर्स में लगभग सात सप्ताह तक खेलने की उम्मीद है. 45 वर्षीय वुड्स ने अपनी चौथी माइक्रोडिसिसटॉमी प्रक्रिया और 23 दिसंबर को पांचवीं बार पीठ की सर्जरी कराई थी.
इसे भी पढ़ेंः Sachin Tendulkar ने कहा- खेल में केवल मैदानी प्रदर्शन मायने रखता है, आपका बैकग्राउंड नहीं
बिशन सिंह बेदी की बाइपास सर्जरी की गई, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी