टाइगर वुड्स को इस साल एक और टूर्नामेंट में खेलना है और यह उनके लिए किसी अन्य टूर्नामेंट जितना ही बड़ा है क्योंकि वह इस गोल्फ टूर्नामेंट में अपने बेटे चार्ली के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. पीएनसी चैंपियनशिप ने गुरुवार को घोषणा की कि टूर्नामेंट में वुड्स 11 साल के चार्ली के साथ खेलेंगे. इस टूर्नामेंट में 1995 से मेजर खिताब जीतने वाले गोल्फर अपने बेटों के साथ जोड़ी बनाएंगे. वुड्स 1994 में पेशेवर गोल्फर बने थे.
वुड्स ने कहा, ‘‘मैं आपको बता नहीं सकता कि चार्ली के साथ अपने पहले आधिकारिक टूर्नामेंट में एक साथ खेलने को लेकर मैं कितना रोमांचित हूं.’’ उन्होंने कहा कि जूनियर गोल्फर के रूप में उसे प्रगति करते हुए देखना शानदार है और पीएनसी चैंपियनशिप में एक साथ खेलना बेहतरीन है. पीएनसी चैंपियनशिप का आयोजन 19-20 दिसंबर को मध्य फ्लोरिडा के रिट्ज कार्लटन गोल्फ क्लब ओरलैंडो में किया जाएगा.
दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने जुलाई में गोल्फ मैदान में वापसी की है. कोरोना महामारी के बीच बिना दर्शकों के खेलने पर वह कहते हैं, 'यह पूरी अलग तरह की दुनिया है, जहां आपका ध्यान नहीं बंटेगा, जहां शोर नहीं होगा, जहां रोमांच नहीं होगा, जहां वह ऊर्जा नहीं होगी जो प्रशंसक आप तक पहुंचाते हैं. यह एक अलग तरह की दुनिया है, जिसमें सिर्फ सन्नाटा है.'
श्रीलंका का यह पूर्व क्रिकेटर पाया गया भ्रष्टाचार का दोषी, मैच फिक्सिंग के आरोपों में है निलंबित
IND vs AUS: भारत के खिलाफ 100वां टेस्ट खेलेंगे नाथन लियोन, टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट चटकाने पर नजर