नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से जहां एक तरफ पूरी दुनिया ठप पड़ी हुई है तो वहीं पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब अख्तर ने लोगों से अपील की है कि ऐसी मुश्किल घड़ी में वो एक दूसरे की मदद करें. अपने यूट्यूब चैनल पर डाले गए एक वीडियो में शोएब ने कहा कि, पूरी दुनिया को एक साथ मिलकर काम करना है और सरकारों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना है. ऐसे में मैं दुनिया के अपने सभी फैंस से ये अपील करता हूं कि वो विश्व शक्ति के रूप में एक दूसरे का साथ दें और धर्म से ऊपर उठ कर सोचें. लॉकडाउन इसलिए किया जा रहा है जिससे वायरस न हो. ऐसे में अगर आप फिर भी लोगों से मिल रहे हैं तो आपकी मदद कोई नहीं कर सकता.


शोएब ने आगे कहा कि अगर आप सामान खरीदने की जल्दबाजी कर रहे हैं तो उन वरकर्स के बारे में भी सोचिए जो रोजाना काम करते हैं. दुकानें खाली हो चुकी हैं. ऐसे में इसकी क्या गारंटी है कि आप आने वाले तीन महीने तक जीवित रहेंगे. इसलिए फिलहाल इंसान बनने का समय है. हिंदू- मुस्लिम छोड़िए और इंसान बनिए और एक दूसरे की मदद करिए.


शोएब ने आगे कहा कि, अमीर तो बच जाएगा लेकिन गरीब कैसे बचेगा. हम जानवरों की तरह रह रहें हैं. इसलिए इंसानों की तरह रहिए.


बता दें कि इससे पहले शोएब ने चीन के लोगों को कोरोना का जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि आप लोग चमगादड़, कुत्ते- बिल्ली कैसे खा लेते हैं. ऐसे में यही कारण है कि ये वायरस पूरी दुनिया में फैला और इसके लिए सिर्फ चीन के लोग ही जिम्मेदार हैं.