नई दिल्ली: कोरोना का प्रकोप पूरी दुनिया में अब तेजी से फैलता जा रहा है. ऐसे में लोगों की मदद के लिए अब सुपरस्टार्स से लेकर खिलाड़ी और बिजनेसमैन आगे आ रहे हैं. भारत में कोरोना के केस अब 1000 के करीब होने वाले हैं ऐसे में इस वायरस को खत्म करने के लिए लॉकडाउन के अलावा भी दूसरे भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
इसी को देखते हुए भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में 52 लाख रुपये की मदद करने का फैसला किया है. रैना ने 31 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है. रैना ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा कि हर कोई अपना योगदान दे और घरों में ही रहें.
रैना से पहले सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये की मदद देने की बात कही थी. सचिन ने 25 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं.
इन दोनों के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, पीवी. सिंधु गौतम गंभीर अपने-अपने तरीकों से इस लड़ाई में योगदान दे चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सेक्रेटरी जय शाह और पदाधिकारी और संबद्ध राज्य संघों ने शनिवार को प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की. देश की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और COVID-19 के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में सहयोग देने के लिए BCCI ने ये फैसला किया.