Race for Most Grand Slams win: अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी पीट संप्रास (Pete Sampras) ने जब साल 2002 में 14वां ग्रैंड स्लैम (Grand Slams) खिताब अपने नाम किया था तो दूर-दूर तक उनके रिकॉर्ड के आस-पास कोई नहीं था. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि अगले दो दशक में कोई एक नहीं बल्कि तीन-तीन खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. पहले रोजर फेडरर (Roger Federer) ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ा, फिर नडाल (Rafael Nadal) आए और आखिरी में जोकोविच (Novak Djokovic) ने भी पीट संप्रास को पीछे छोड़ दिया.


पिछले दो दशक में टेनिस जगत में इन तीन खिलाड़ियों का ही बोलबाला रहा है. पिछले साल तक तो तीनों खिलाड़ी 20-20 गैंड स्लैम जीतकर बराबरी पर खड़े थे. इस साल राफेल नडाल ने दो ग्रैंड स्लैम और जीतकर इस रेस में खुद को आगे कर लिया. हम यहां इन तीन दिग्गजों के ग्रैंड स्लैम जीतने की इस रेस की पूरी टाइमलाइन यहां पेश कर रहे हैं...



  • 2003: स्विटजरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब विंबलडन के तौर पर जीता. उन्होंने फाइनल में मार्क फिलीपोसिस को हराया. (फेडरन-1)

  • 2004: इस साल फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन जीतकर अपने ग्रैंड स्लैम की संख्या 4 कर ली. (फेडरर-4)

  • 2005: फेडरर ने इस साल विंबलडन और यूएस ओपन फिर से अपने नाम किया. वहीं राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में मारिआनो प्यूर्ता को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता. (फेडरर-6, नडाल-1)

  • 2006: इस साल नडाल ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन जीता जबकि साल के अन्य तीन ग्रैंड स्लैम रोजर फेडरर के हाथ लगे. (फेडरर-9, नडाल-2)

  • 2007: इस साल भी फेडरर ने तीन ग्रैंड स्लैम जीते जबति नडाल फ्रेंच ओपन जीतने में कामयाब रहे. (फेडरर-12, नडाल-3) 

  • 2008: नडाल ने इस बार फ्रेंच ओपन के साथ-साथ विंबलडन का खिताब भी अपने नाम किया. फेडरर के हाथ यूएस ओपन लगा. इस साल इस रेस में जोकोविच शामिल हुए. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया. (फेडरर-13, नडाल-5, जोकोविच-1)

  • 2009: इस साल नडाल को फ्रेंच ओपन तो हाथ नहीं लगा लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता. फेडरर ने फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीतकर पीट संप्रास को पीछे छोड़ दिया. (फेडरर-15, नडाल-6, जोकोविच-1) 

  • 2010: फेडरर ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता. बाकी तीनों ग्रैंड स्लैम नडाल के नाम हुए. (फेडरर-16, नडाल-9, जोकोविच-1)   

  • 2011: नडाल के हाथ इस साल फ्रेंच ओपन का खिताब लगा. बाकी तीन खिताब जोकोविच ने जीते. फेडरर के हाथ 8 साल में पहली बार खाली रहे. (फेडरर-16, नडाल-10, जोकोविच-4) 

  • 2012: इस साल नडाल एक बार फिर रौलां गैरोस पर चैंपियन बने. फेडरर ने विंबलडन जीता और जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया. (फेडरर-17, नडाल-11, जोकोविच-5) 

  • 2013: इस साल नडाल ने फ्रेंच ओपन के साथ-साथ यूएस ओपन का खिताब भी जीता. जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के चैंपियन बने. फेडरर के हाथ खाली रहे. (फेडरर-17, नडाल-13, जोकोविच-6)

  • 2014: नडाल फिर से रौलां गैरोस पर छाए. उन्होंने 9वीं बार फ्रेंच ओपन टाइटल जीता. जोकोविच विंबलडन चैंपियन बने. फेडरर के हाथ इस साल भी खाली ही रहे. (फेडरर-17, नडाल-14, जोकोविच-7) 

  • 2015: नडाल और फेडरर के हाथ इस साल कोई ग्रैंड स्लैम नहीं लगा. जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन के टाइटल जीते. (फेडरर-17, नडाल-14, जोकोविच-10) 

  • 2016: नडाल के लिए यह साल बेहद खराब रहा. वह चोट के चलते और पूरी तरह फिट न होने के कारण लय से बाहर रहे. फेडरर के हाथ भी इस साल खाली ही रहे. जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन अपने नाम किए. (फेडरर-17, नडाल-14, जोकोविच-12)

  • 2017: नडाल और फेडरर ने इस साल जोरदार वापसी की. नडाल ने फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया. वहीं फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन जीता. जोकोविच के हाथ खाली रहे. (फेडरर-19, नडाल-16, जोकोविच-12)

  • 2018: नडाल ने 11वीं बार फ्रेंच ओपन जीता. फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया. जोकोविच ने बाकी दोनों ग्रैंड स्लैम जीते. (फेडरर-20, नडाल-17, जोकोविच-14)

  • 2019: नडाल ने इस साल फ्रेंच ओपन के साथ यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया. जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन जीते. (फेडरर-20, नडाल-19, जोकोविच-16)

  • 2020: नडाल फिर से रौलां गैरोस की लाल मिट्टी पर चैंपियन बने. उन्होंने सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी की. जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता. फेडरर के हाथ इस साल कुछ नहीं लगा. (फेडरर-20, नडाल-20, जोकोविच-17)

  • 2021: नडाल और फेडरर के हिस्से इस साल कुछ नहीं आया. जोकोविच ने तीन ग्रैंड स्लैम जीतकर नडाल और फेडरर की बराबरी की. (फेडरर-20, नडाल-20, जोकोविच-20) 

  • 2022: इस साल अब तक हुए दोनों ग्रैंड स्लैम नडाल ने जीते. ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी बने. वहीं फ्रेंच ओपन में विजेता बन उन्होंने अपनी बढ़त और मजबूत कर ली. (फेडरर-20, नडाल-22, जोकोविच-20)


यह भी पढ़ें-


Rishabh Pant ने बतौर विकटकीपर क्यों शुरू किया करियर? यहां मिलेगा जवाब


FIFA World Cup 2022: जंग के बीच टूटा यूक्रेन का एक और बड़ा सपना, वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिला टिकट