एक्सप्लोरर
Advertisement
TNPL: तिरुवल्लुर वीरंस के कोच बने भरत अरूण, मुरलीधरन होंगे मेंटर
नई दिल्ली/चेन्नई: भारतीय टीम का गेंदबाज़ी कोच बनने की खबरों के बीच टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरूण टीएनपीएल की फ्रेंचाइजी वीबी तिरुवल्लुर वीरंस के कोच बन गए हैं.
तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) की फ्रेंचाइजी वीबी तिरुवल्लुर वीरंस ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर भरत अरूण को टीम के साथ जोड़ा है. भरत के अलावा मुरली टीम के मेंटर की भूमिका में होंगे.
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े गेंदबाज़ी लिजेंड मुरलीधरन ने टीम के साथ जुड़ने के बाद अपने बचपन की यादों साझा करते हुए कहा, 'तमिलनाडु से मेरा बेहद खास लगाव रहा है क्योंकि मेरे पूर्वज यहीं के हैं. टीएनपीएल में वीरंस टीम का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं. यह लीग मेरे लिए तमिलनाडु को कुछ वापस देने का सुनहरा मौका लेकर आई है.'
इतना ही नहीं टीम के साथ जुड़ने के साथ ही मुरली ने अपनी रणनीति को भी ज़ाहिर कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो टीम के मेंटर है लेकिन वो टीम के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिहाज़ से काम करेंगे. मुरली ने कहा, 'हालांकि मैं मुख्य कोच नहीं हूं लेकिन मैं युवा खिलाड़ियों की ज्यादा से ज्यादा मदद करूंगा.'
खुद के कोच और मुरली के मेंटर बनने पर कोच भरत अरूण ने मुरली की तारीफ करते हुए कहा, 'यह बहुत ही खुशी की बात है कि मुरली वीरंस टीम का हिस्सा होंगे और युवा खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे. हमारे लिए ये सम्मान की बात है कि मुरली खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव को साझा करेंगे और उन्हें प्रोत्साहित करेंगे.'
टीम इंडिया के नए कोच के ऐलान के बाद से सपोर्ट स्टाफ को लेकर खींचतान जारी है. बीते मंगलवार को बीसीसीआई ने ये ऐलान किया था कि रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच, जबकि राहुल द्रविड़ विदेशी दौरों पर बल्लेबाज़ी कोच और ज़हीर खान पूर्णकालिक गेंदबाज़ी कोच होंगे. लेकिन इस पर पलटी मारते हुए बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कोच पर फैसला रोक दिया गया है.
खबरों के मुताबिक रवि शास्त्री, भरत अरूण को गेंदबाज़ी कोच के रूप में अपने साथ रखना चाहते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion