नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल से तीन वनडे मैचों की शुरूआत होने वाली है जहां पहला मैच कल 1:30 बजे से धर्मशाला में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम जहां पहले ही ऑस्ट्रेलिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से मात देकर भारत पहुंची है तो वहीं टीम इंडिया न्यूजीलैंड में 3 मैचों की वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज हार कर आई है. ऐसे में एक तरफ जहां टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम भी आत्मविश्वास से पूरी तरह भरपूर है.


लेकिन इस बीच मैच शुरू होने से पहले ही फैंस के लिए थोड़ी बुरी खबर है. कल के मैच पर बारिश का साया है. ऐसे में या तो इस मैच को कम ओवरों का कर दिया जाएगा या फिर मैच रद्द हो सकता है. पहले मैच को लेकर जहां भारतीय फैंस काफी जोश में है तो वहीं खिलाड़ी भी पूरी तरह से तैयार हैं.


बता दें कि इससे पहले भी 15 सितंबर 2019 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. उस दौरान टीम टी20 सीरीज खेल रही थी. अब बारिश को देखते हुए HPCA ऑफिशियल्स ने नाग देवता की पूजा की है जिससे कल के मैच पर से बारिश का साया हट जाए.


माना जाता है कि साल 2013 में जब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले के तौर पर धर्मशाला में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था तब राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने नाग देवता की पूजा की थी. इसके बाद मैच पर बारिश का कोई असर नहीं पड़ा. इसी के बाद से माना जाने लगा कि मैच में बारिश का खलल रोकने के लिए इंद्रू नाग देवता की पूजा जरूरी है. अब कल के मैच पर पूजा का कितना असर होता है तो ये कल ही पता चलेगा.