एक्सप्लोरर
Advertisement
U-19WC: आज मैदान पर 11 नहीं 13 'भारतीयों' ने दिखाया जौहर!
आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में आठ विकेट से शिकस्त खाने के बाद आस्ट्रेलिया के कप्तान जेसन सांघा ने विजेता टीम भारत की प्रशंसा की है. सांघा ने कहा कि भारतीय टीम जीत की हकदार थी. भारत ने शानिवार को विश्वकप के फाइनल में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से मात देते हुए चौथी बार विश्वकप पर कब्जा जमाया.
नई दिल्ली/माउंट मांगनुई: आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में आठ विकेट से शिकस्त खाने के बाद आस्ट्रेलिया के कप्तान जेसन सांघा ने विजेता टीम भारत की प्रशंसा की है. सांघा ने कहा कि भारतीय टीम जीत की हकदार थी. भारत ने शानिवार को विश्वकप के फाइनल में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से मात देते हुए चौथी बार विश्वकप पर कब्जा जमाया.
लेकिन आज की टक्कर में एक दिलचस्प वाक्या भी हुआ. जी हां, आज मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर में भारतीय मूल के 11 नहीं बल्कि 13 खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे थे. खबर के पहले पैराग्राफ में जेसन सांघा का नाम पढ़कर आप समझ गए होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. आज मैदान पर 11 खिलाड़ी भारत के थे और 2 खिलाड़ी भारतीय मूल के थे.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में उप-विजेता टीम जेसन जसकीरत संगा भारतीय मूल के हैं. उनके पिता कुलदीप सांगा पंजाब के बठिंडा जिले के रहने वाले हैं. लेकिन जेसन ऑस्ट्रेलिया में रहे और पले बड़े हैं.
जेसन का जन्म 1999 में न्यू साउथ वेल्स में हुआ और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट को देखकर उन्होंने क्रिकेट में अपनी रूचि दिखाई. जेसन ने इस विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया. साथ ही किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में अपने देश की अगुवाई करने वाले पहले भारतीय मूल के खिलाड़ी भी बने.
उन्होंने इस टूर्नामेंट में दो अर्धशतकों के साथ कई अहम पारियां भी खेलीं.
परम उप्पल:
जेसन के अलावा दूसरे भारतीय मूल के खिलाड़ी जो आज 22 खिलाड़ियों में मैदान पर थे उनका नाम है परम उप्पल. आज बल्ले और गेंद से शानदार खेल दिखाने वाले परम अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला पाए लेकिन अपनी एक पहचान ज़रूर बना ली.
पंजाब के मोहाली में रहने वाले परम के पिता दविंद्र सिंह साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया जा बसे थे. इससे पहले वे पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में वकालत करते थे. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने रेल्वेज ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में काम किया.
परम लगभग तीन-चार साल की उम्र में ही सिडनी चले गए थे और वहीं बस गए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion