आज है भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का जन्मदिन, जानिए उनके करियर की ये कहानी
भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का आज 36 वां बर्थडे है. उनका जन्म तमिलनाडु में हुआ. वहीं उनका क्रिकेट करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. उन्हें कई चुनौतियों से गुजरना पड़ा था.
भारत के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का आज यानी 1 जून को जन्मदिन है. ये भारत के स्टाइलिश राइट हैंड बल्लेबाज हैं. जिनका करियर हमेशा से कई उतार चढ़ाव से गुजरा है. आज दिनेश 36 साल के हो गए हैं. इनका जन्म 1 जून 1985 को तमिलनाडु के तूतूकुड़ी में हुआ था. वहीं भारतीय क्रिकेट में एंट्री लेने से पहले कार्तिक ने साल 2002 में बड़ौदा के लिए पहला मैच खेला था. जहां उनके बल्ले और प्रभावशाली विकेटकीपिंग तकनीक की वजह से उन्हें साल 2004 में पहली बार भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला था. हालांकि एकदिवसीय और टेस्ट मैच में सामान्य शुरुआत के बाद कार्तिक को टीम से बाहर कर दिया गया, लेकिन कार्तिक को भारतीय टीम में और मौके मिलते रहे, पर वो टीम में अपनी जगह पक्की करने में नाकाम रहे.
जानकारी के मुताबिक कार्तिक ने 94 एकदिवसीय मैच खेले हैं लेकिन एक भी शतक नहीं बनाया है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी उनकी परफॉर्मेंस ज्यादा प्रभावशाली नहीं रही. फिर भी कार्तिक ने हार नहीं मानी और समय के साथ कार्तिक ने 20 ओवर के विशेषज्ञ कीपर-बल्लेबाज के रूप में ख्याति प्राप्त की.
2004 में भारतीय टीम में ली एंट्री
दिनेश कार्तिक ने साल 2004 में क्रिकेट टीम में अंडर 19 में हिस्सा लिया था. तब उनके साथ सुरेश रैना, शिखर धवन, रोबिन उथप्पा और अंबाती रायडू जैसे क्रिकेटर में शामिल हुए थे, लेकिन कार्तिक ने सबसे पहले सबका दिल जीत कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली थी. इसके बाद कार्तिक ने अपना पहला मैच सितंबर 2004 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन दुर्भाग्यवश वो ज्यादा समय तक भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रह सके. पहले 10 टेस्ट मैच में अच्छा न करने के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.
पहले टेस्ट मैच में लगाया शतक
जानकारी के मुताबिक कार्तिक ने साल 2007 में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था. ये शतक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट में लगाया, जिसके बाद वो कुछ समय के लिए टेस्ट ओपनर भी बन गए थे, लेकिन यहां भी वो ज्यादा समय तक ना टिक सके.
इसे भी पढ़ेंः
Asian Boxing Championship: संजीत ने जमाया गोल्ड पर कब्जा, पंघल और थापा को रजत से करना पड़ा संतोष
WTC Final की इस तरह तैयारी कर रही है टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया जिम सेशन का वीडियो