Highlights, India vs Australia 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया, वॉर्नर-फिंच ने खेली शानदार पारी
LIVE
Background
मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी. भारतीय टीम की नजर बड़े स्कोर की तरफ होगी. बता दें कि दूसरा वनडे मैच 17 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि अंतिम और तीसरा वनडे मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें पहला वनडे मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़ता हासिल करना चाहेगीं. मुकाबला काफी कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है.
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वाइस कैप्टन), शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव.
ऑस्ट्रेलिया टीम: एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, एश्टन अगर, केन रिचर्डसन, डॉर्सी शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, एडम ज़म्पा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, मारनस लाबुस्चगने.
ऑस्ट्रेलिया ने 35 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 236 रन बना लिए हैं. डेविड वार्नर 101 गेंदों पर 115 रन और एरोन फिंच 109 गेंदों पर 102 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 256 रनों का टारगेट दिया है. इस समय ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 रनों की दरकार है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में कंगारू टीम ने टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी. डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने इस मुकाबले में शानदार शतक जमाए.