नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में इतनी तेजी से अपना जाल बिछाया है जिससे लोगों की जिंदगी एक जगह आकर रूक गई है. ऐसे में सभी खेल टूर्नामेंट्स पर रोक लगाने का एलान किया जा चुका है. लॉकडाउन की वजह से दुनिया का सबसे बड़ा खेल इवेंट टोक्यो ओलंपिक्स भी अब रद्द किया जा चुका है और एलान किया जा चुका है कि इसका आयोजन अब अगले साल होगा. लेकिन अब आयोजकों ने एक और चौंकाने वाला बयान दिया है और कहा है कि 2021 में इस खेल की कोई गारंटी नहीं है.


पिछले महीने इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी यानी की आईओए ने ये एलान किया था कि अब इन खेलों का आयोजन अगले साल जुलाई में किया जाएगा. लेकिन अब टोक्यो ओलंपिक खेलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा है कि 2020 से स्थगित होकर 2021 में होने वाला खेलों का महाकुंभ अगले साल भी हो पाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है.


टोक्यो ओलंपिक इसी साल होने थे,लेकिन कोविड-19 के कारण इन्हें एक साल के लिए टाल दिया गया है. टोक्यो ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति के सीईओ तोशिरो मुटो ने शुक्रवार को कहा कि यह बताना मुमकिन नहीं है कि कोविड-19 के साथ विश्व जुलाई 2021 में कहां तक जाएगा.


उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं नहीं समझता कि कोई भी यह सकता है कि अगले साल जुलाई तक यह नियंत्रण में होगा,ऐसा संभव हो सकता है. हम इस समय आपको सही उत्तर देने की स्थिति में नहीं हैं." उन्होंने कहा, "हम उम्मीद कर सकते हैं कि अगले साल तक हम कोरोनावायरस से निजात पा लेंगे."


उनसे जब खेलों के न होने की स्थिति में मौजूद विकल्पों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "विकल्पों के बारे में सोचने से बेहतर है कि मनुष्य जाति को इस समय अपनी सभी तकनीक और समझदारी के साथ एकसाथ आना चाहिए,ताकि इस बीमारी का इलाज निकाला जा सके."