Olympic 2020: इस हफ्ते हो सकता है नई तारीखों का एलान, सामने आई बड़ी जानकारी
Olympic 2020: ओलंपिक खेलों का आयोजन अगले साल तक टाल दिया गया है. पहले इस साल ओलंपिक खेलों का आयोजन जुलाई-अगस्त में होना था.
Olympic 2020: टोक्यो ओलंपिक को कोरोना वायरस के चलते एक साल के लिए टाल दिया गया है. ओलंपिक टालने का एलान पिछले हफ्ते ही कर दिया गया था, हालांकि अगले साल यह आयोजन कब होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई थी. लेकिन अब सामने आई जानकारी के मुताबिक इसी हफ्ते नई तारीखों का एलान हो सकता है.
टोक्यो ओलंपिक 2020 प्रमुख योशिरो मोरी ने कहा कि उन्हें जल्द ही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से फैसले की उम्मीद है. मोरी ने कहा, ''मुझे लगता है कि शायद इस हफ्ते आईओसी अध्यक्ष थामस बाक से कुछ संदेश मिल सकता है.''
कई देशों ने बनाया था दबाव
ओलंपिक को टालने के लिए कई देशों ने जापान पर दबाव बनाया. सबसे पहले कनाडा ने कहा कि अगर ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में होगा तो वह अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजेगा. कनाडा के बाद अमेरिका ने भी अपने खिलाड़ी ओलंपिक में नहीं भेजने का एलान किया.
इसके बाद इंग्लैंड, जर्मनी, न्यूजीलैंड जैसे देशों ने भी कहा कि अगर इसी साल ओलंपिक खेलों का आयोजन होता है तो वह अपने खिलाड़ियों को कोरोना वायरस के खतरे में डालने का जोखिम नहीं उठाएंगे.
इन्हीं देशों के दबाव के आगे पिछले हफ्ते इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी को झुकना पड़ा. पिछले हफ्ते खेलों को एक साल के लिए टालने का एलान कर दिया गया. हालांकि उसी वक्त यह साफ कर दिया गया था खेलों का आयोजन टोक्यो ओलंपिक 2020 के नाम से ही होगा.
Olympic 2020: कोरोना वायरस की वजह से टोक्यो ओलंपिक टला, एक साल बाद होगा आयोजन