भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को आभार जताया है. इसके लिए उन्होंने एक आभार वीडियो भी जारी किया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में एक दिन पहले मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल के लिए जर्मनी के साथ खेला. भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया.
साल 1980 मास्को गेम्स के बाद भारत हॉकी टीम की ये पहली जीत थी. मनप्रीत सिंह कहते हैं,"ये हम सभी के लिए खास मौका है कि हमने अपने ड्रीम को ओलंपिक मेडल जीतकर पूरा किया. और इस खास मौके पर हम ओडिशा के सम्मानीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस जर्नी में हमें सपोर्ट किया."
यहां देखिए मनप्रीत सिंह का आभार वीडियो-
सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद
मनप्रीत सिंह ने आगे कहा,"उनका हॉकी के लिए विजन, प्रोत्साहन ने हमें ये उपलब्धि और यादगार जीस हासिल करने में मदद की. सब लोग जब क्रिकेट को सपोर्ट कर रहे थे, तब उन्होंने हॉकी को सपोर्ट करने का फैसला किया और आज आप इसका रिजल्ट देख सकते हैं. नवीन पटनायक सर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद."
ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद शानदार वापसी
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की शुरूआत हार के साथ हुई थी. ऑस्ट्रेलिया से 1-7 से हारने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और सभी बाधाओं को पार करते हुए ब्रॉन्ज मेडल तक सफर पूरा किया और चार दशकों में अपने पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई.
जर्मनी को 2-5 से हराया
भारत ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर एक टीम बेल्जियम के हाथों हार का सामना किया. बेल्जियम से 2-5 से हारने के बाद, भारत गुरुवार को जर्मन टीम के खिलाफ खेली और अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया.
ये भी पढ़ें-