Tokyo Olympic 2020: ओलंपिक खेलों का नया रोडमैप अगले महीने किया जाएगा पेश
Tokyo Olympic 2020: ओलंपिक खेलों को कोरोना वायरस की वजह से एक साल के लिए टाल दिया गया था.
Tokyo Olympic 2020: टोक्यो ओलंपिक को कोरोना वायरस की वजह से एक साल के लिए टाला जा चुका है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी अगले महीने मई 2020 तक एक साल बाद होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए नया रोडमैप पेश कर सकती है. ओलंपिक कमेटी ने कहा है कि रोडमैप पर काम हो रहा है और इसे जल्द ही पेश किया जाएगा.
टोक्यो 2020 ने एक बयान में कहा, " 2021 में होने वाले ओलंपिक के लिए योजनाओं के विवरण की इस महीने जांच की जा रही है. इसके लिए मई में एक नया रोडमैप जारी करने की योजना है." समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में आईओसी समन्वय आयोग के अध्यक्ष जॉन कोट्स, ओलंपिक खेलों के कार्यकारी निदेशक क्रिस्टोफ दुबी और टोक्यो 2020 के अध्यक्ष योशीरो मोरी और सीईओ तोशिरो मुटो शामिल थे.
टोक्यो 2020 के अध्यक्ष और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री मोरी ने कहा, " हमारा मानना है कि आज का नया कदम आने वाले वर्षों में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. खेलों के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए हम सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.
बैठक में इस बात पर भी सहमति जताई गई कि जापान सभी आयोजन स्थल के मालिकों और आयोजनकर्ताओं से यह अनुरोध करेगा कि 2021 में वे नई तारीखों के अनुसार खेलों का आयोजन करें.
ओलंपिक में नहीं हुआ यह बदलाव
ओलंपिक खेलों को एक साल टाले जाने के बावजूद अगले साल होने वाले खेलों को टोक्यो ओलंपिक 2020 से नाम से जाना जाएगा. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी पहले ही साफ कर चुकी है कि खेलों को टालने का असर 2024 में होने वाले ओलंपिक पर नहीं पड़ेगा. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से ओलंपिक खेलों पर रद्द होने का खतरा अभी भी बना हुआ है.
टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए नई तारीखों का एलान हुआ, 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 तक होंगे खेल