कोरोना वायरस की वजह से इस साल होने वाले ओलंपिक खेलों को पहले ही एक साल के लिए टाला जा चुका है. लेकिन टोक्यो ओलंपिक कमेटी ने चेतावनी दी है अगर अब दोबारा खेलों को टाला जाता है तो फिर इवेंट के आयोजन की कोई संभावना नहीं बचेगी. कमेटी के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने साफ किया है कि अब देरी होने पर टोक्यो ओलंपिक रद्द ही होगा.


मोरी ने जोर देकर कहा कि अब भविष्य में अगर किसी भी तरह की अप्रत्याशित परिस्थिति के कारण ओलंपिक की मेजबानी में देरी होती है तो इसे पूरी तरह से रद्द कर दिया जाएगा. मोरी से पूछा गया कि अगर भविष्य में खेलों में और देरी होती है तो इस पर मोरी ने कहा, "अगर ऐसा होता है तो फिर ओलंपिक को रद्द कर दिया जाएगा."


टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन इसी साल होना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है. अब यह खेल 2021 में, 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आयोजित किए जाएंगे.


इससे पहले, जापान चिकित्सा संघ (जेएमए) के प्रमुख ने आगाह किया कि अगर कोरोनावायरस के लिए 'प्रभावी टीका' विकसित नहीं किया जाता है तो फिर खेलों का आयोजन करना बहुत मुश्किल होगा. जेएमए के अध्यक्ष योशिताके योकोकुरा ने कहा, "जब तक प्रभावी वैक्सीन नहीं मिल जाती है तब तक इनका आयोजन बेहद मुश्किल होगा."


बता दें कि टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए टाले जाने के बावजूद इसका नाम टोक्यो ओलंपिक 2020 ही रखा गया है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि वह 2024 में होने वाले आयोजन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने देना चाहती है. ज्यादा देरी होने की वजह से ओलंपिक के भविष्य के आयोजन पर भी सीधा प्रभाव पड़ेगा.


ODI क्रिकेट में सबसे ज़्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी, 4 भारतीय भी हैं शामिल