जॉर्डन के ओम्मान से एक खुशखबरी आई है जहां पांच भारतीय मुक्केबाजों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है. इन मुक्केबाजों में दो महिलाएं भी हैं जिन्होंने ओलंपिक में अपनी जगह बनाई है. इनके नाम सतीश कुमार, पूजा रानी, विकास कृष्ण, लवलीना बोरगोहेन और आशीष चौधरी हैं.
यही भारत के वो पांच मुक्केबाज हैं जिन्होंने इसी साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए क्ववालीफाई किया है. जॉर्डन के अम्मान में चल रही एशिया-ओसेनिया ओलंपिक क्वालीफायर में इन्होंने अपने-अपने वर्ग का क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत कर टोक्यो ओलंपिक में सीट पक्की की.
क्ववालीफायर मुकाबले में पूजा रानी ने 75 किग्रा मुकाबले में थाईलैंड की पोम्नीपा क्यूटी को 5-0 से हराकर सेमिफाइनल में जगह बनाई. मुक्केबाज आशीष कुमार ने भी 75 किलोग्राम वर्ग में इंडोनेशिया के बॉक्सर को हराकर ओलंपिक के लिए अपना स्थान पक्का किया.
लवलीना बोर्गोहेनविकास कृष्ण और सतीश कुमार भी अपने-अपने मैच जीतकर ओलंपिक में क्वालीफाई कर चुके हैं. ओलंपिक में एंट्री का पहला पड़ाव पार करने के बाद अब इन होनहार खिलाड़ियों से देश को मेडल की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें-
Hockey India Awards: मनप्रीत सिंह और रानी रामपाल को मिला प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड
Ind v Aus T20 WC Final: महिला टीम की हार पर कोहली-तेंदुलकर बोले- कड़ी मेहनत जारी रखो, आप पर गर्व है