Tokyo Olympics 2020: सेमीफाइनल में बजरंग पुनिया, जानिए- हरियाणा के झज्जर में रहने वाले इस पहलवान की उपलब्धियां
आज ही बजरंग सेमीफाइनल मुकाबला भी खेलेंगे. सेमीफाइनल में अजरबैजन के रेसलर से टक्कर होगी.
रेसलर बजरंग पुनिया ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, उन्होंने क्वार्टरफाइनल में ईरान के रेसलर को मात दी. आज ही बजरंग सेमीफाइनल मुकाबला भी खेलेंगे. सेमीफाइनल में अजरबैजन के रेसलर से टक्कर होगी. मेडल से एक जीत दूर हैं रेसलर बजरंग पुनिया, इसी के साथ देश की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं.
बता दें कि बजरंग पुनिया दुनिया के नंबर 2 पहलवान हैं, इसलिए भी उनसे देश को बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. वह रैसलिंग में गोल्ड के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इस जीत से उनका मनोबल और भी मजबूत होगा.
बजरंग पुनिया की इस जीत पर उनके पिता ने भी खुशी जताई है. एएनआई को दिए बयान में उन्होंने कहा,"बजरंग ने आज पूरे देश को गर्वित किया है. हम आशा करते हैं कि वह देश के लिए टोक्यो ओलंपिक से गोल्ड लेकर आए."
He has made the country proud today. We wish he wins the gold medal for India at #TokyoOlympics: Father of wrestler Bajrang Punia
— ANI (@ANI) August 6, 2021
Wrestler Bajrang Punia has advanced to the quarterfinals after defeating Kyrgyzstan's E Akmataliev in Men's 65kg Freestyle 1/8 final match pic.twitter.com/DIOuzjTWhd
कई गेम्स में जीते मेडल
बता दें कि बजरंग पुनिया हरियाणा के झज्जर के रहने वाले है. 2013 एशियन रैसलिंग चैंपियनशिप दिल्ली में उन्होंने कांस्य पदक जीते था. 2013 के विश्व रैसलिंग चैंपियनशिप में उन्होंने कांस्य पदक जीता था. 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता थे.
साल 2019 में मिला पद्मश्री
बजरंग पुनिया ने साल 2014 के एशियन गेम्स दक्षिण कोरिया के इंचियोन में सिल्वर मेडल जीता था. उन्होंने साल 2018 के आस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. साल 2015 में बजरंग पुनिया को अर्जून पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. साल 2019 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया था.
साल 2019 में मिला खेल का सर्वोच्च सम्मान
बजरंग पुनिया को साल 2019 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार सम्मानित किया गया. साल 2020 में उन्हें फिक्की इंडियन खेल पुरस्कार से नवाजा गया था.
ये भी पढ़ें-