भारत की स्टार मुक्केबाज और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता एमसी मैरी कॉम (Mary Kom) ने टोक्यो ओलंपिक खेलों 2020 के लिए टिकट हासिल कर लिया है. एशियाई जोन क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में मैरी कॉम ने फिलीपींस की आइरिश मेगनो को मात दी. इससे पहले अमित पंघाल (Amit Panghal) ने भी टोक्यो 2020 के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की.



मैरी कॉम ने महिलाओं की 51 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 28 साल की फिलिपींस की आइरिश मेगनो को 5-0 से मात देकर दूसरी बार ओलंपिक खेलने का अपना सपना पूरा किया. मैरी कॉम ने तीसरे और अंतिम राउंड में अपने अनुभव का पूरा फायदे उठाते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी पर लगातार आक्रमण करना जारी रखा और 5-0 से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में एंट्री की.






इस जीत के साथ मैरी कॉम ने टोक्यो ओलम्पिक 2020 के लिए भारत को अब तक सातवां ओलंपिक कोटा दिला दिया है. सेमीफाइनल में मैरी कॉम का सामना चीन की युआन चांग से होगा.





वहीं पंघाल ने 52 किग्रा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण एशियाई खेलों के चैंपियन फिलिपींस के कार्लो पालम को 4-1 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. इसके साथ ही उन्होंने टोक्यो ओलम्पिक का टिकट कटा लिया है. सेमीफाइनल में अमित का सामना रियो ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता चीन के हु जियानगुआन से होगा.

इन सात खिलाड़ियों ने हासिल किया टिकट
भारत के जिन 7 मुक्केबाजों ने इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले ओलिंपिक 2020 में अपना स्थान पक्का किया है. इनमें पूजा रानी, विकास कृष्ण, सतीश कुमार, लवलीना बोरगोहेन, आशीष कुमार, अमित पंघल, एमसी मैरी कॉम शामिल हैं.


ये भी पढ़ें:


VIDEO: सचिन तेंदुलकर और इरफान पठान के बेटे का 'बॉक्सिंग' वीडियो वायरल