टोक्यो ओलंपिक में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है. भारत के लिए मीराबाई चानू ने स्नैच में 87 किलोग्राम भार उठाया. क्लीन एंड जर्क में मीराबाई चानू में मीराबाई चानू ने 115 किलोग्राम का भार सफलतापूर्वक उठाया और वह भारत के लिए मेडल जीतने में कामयाब हुई. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत को ओलंपिक खेलों के इतिहास में दूसरा मेडल दिलाया है. वह भारत की ओर से वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. इस मौके पर उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने बधाई दी है. 


राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मीराबाई चानू को बधाई दी. उन्होंने  ट्वीट करते हुए कहा, ' टोक्यो ओलंपिक गेम्स में पूरे देश की प्रार्थनाएं और आशाएं भारतीय दल के साथ है. मैं सभी भारतीयों की ओर से आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं. मुझे विश्ववास है कि आप सभी इस गेम में अद्भुत प्रदर्शन करेंगे और ख्याति प्राप्त कर हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे.'


पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट
इस मौके पर मीराबाई चानू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती है. मीराबाई चानू की परफॉर्मेंस से भारत उत्साहित है. वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल के लिए उन्हें बधाई. उनकी सफलता से हर भारतीय को प्रेरणा मिलेगी. 


पहले ही दिन सिल्वर से खुला खाता
मीराबाई चानू ने इतिहास रच दिया है. मीराबाई चानू ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. ओलंपिक खेलों के पहले ही दिन भारत पदक तालिका में अपना खाता खोलने में कामयाब हो गया है. चीन की जजिहू को वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है.


ये भी पढ़ें


Mirabai Chanu Wins Medal: वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर, टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल


Tokyo Olympics 2020 Live: मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, सिल्वर मेडल जीतकर खोला भारत का खाता