Olympic 2020: इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने टोक्यो में अगले साल होने वाले आयोजन के लिए नई तारीखों का एलान कर दिया है. ओलंपिक खेलों का आयोजन 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होगा. इससे पहले खेलों का आयोजन साल 2020 में 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होना था. लेकिन कोरोना वायरस के चलते खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया. वहीं पैरालंपिक गेम्स का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर 2021 के बीच होगा.
पिछले हफ्ते इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने ओलंपिक खेलों को टाले जाने का एलान किया था. जापान के पीएम शिंजो आबे ने ओलंपिक खेलों को टाले जाने की सिफारिश ओलंपिक कमेटी को की थी. पीएम की सिफारिश को मानते हुए ओलंपिक कमेटी ने खेलों को एक साल के लिए टालने का फैसला किया.
2024 के खेलों पर नहीं पड़ेगा असर
खेलों का टालते समय ही यह बात साफ कर दी गई थी कि अगले साल के आयोजन को भी टोक्यो ओलंपिक 2020 ही नाम दिया जाएगा. कमेटी से इस फैसले से 2024 के खेलों पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि ओलंपिक खेलों का आयोजन चार साल में एक बार होता है. इसलिए अगर खेलों को 2021 नाम दिया जाता तो फिर अगला आयोजन 2025 तक टालना पड़ता.
इन देशों ने डाला दवाब
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी पहले ओलंपिक खेलों का टालने पर तैयार नहीं थी. ओलंपिक कमेटी का कहना था वह स्थिति सुधारने का इंतजार करना चाहती है, लेकिन कई देशों ने खेलों को टालने का दबाव बनाया. इतना ही नहीं कनाडा और अमेरिका ने तो इस साल आयोजन होने पर अपने खिलाड़ी तक भेजने से इंकार कर दिया था. भारी दबाव के बाद आईओसी ने खेलों को एक साल के लिए टाल दिया.
Olympic 2020: कोरोना वायरस की वजह से टोक्यो ओलंपिक टला, एक साल बाद होगा आयोजन