(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tokyo Paralympics 2020: प्रमोद भगत ने भारत को दिलाया चौथा गोल्ड, मनोज सरकार ने जीता ब्रॉन्ज
Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो पैरालंपिक में आज बैडमिंटन स्पर्धा में भारत ने इतिहास रच दिया. पहले प्रमोद भगत ने गोल्ड मेडल जीता और फिर मनोज सरकार ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.
Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो में खेले जा रहे पैरालिंपिक खेलों में आज का दिन भारत के लिए बेहद खास रहा. बैडमिंटन स्पर्धा में आज भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया. भारत के प्रमोद भगत ने टोक्यो पैरालंपिक की पुरूष एकल क्लास एसएल3 बैडमिंटन स्पर्धा में गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) जीता. इसके बाद भारत के मनोज सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक की पुरूष एकल क्लास एसएल3 बैडमिंटन स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) जीता.
दुनिया के नंबर-1 पैरा-शटलर प्रमोद भगत ने फाइनल में डैनियन बेथेल को सीधे गेमों में 21-14 और 21-17 से शिकस्त दी. उन्होंने इससे पहले सिर्फ 36 मिनट तक चले सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजीहारा के खिलाफ 21-11 और 21-16 से जीत हासिल की थी.
बैडमिंटन इस साल पैरालंपिक खेलों में डेब्यू कर रहा है. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भगत इस तरह खेल में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गये. भुवनेश्वर का 33 साल का यह खिलाड़ी अभी मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 क्लास में कांस्य पदक की दौड़ में बना हुआ है. भगत और उनकी जोड़ीदार पलक कोहली रविवार को कांस्य पदक के प्लेऑफ में जापान के दाईसुके फुजीहारा और अकिको सुगिनो की जोड़ी से भिड़ेंगे.
मनोज सरकार ने जीता ब्रॉन्ज
टोक्यो पैरालंपिक की पुरूष एकल क्लास एसएल3 बैडमिंटन स्पर्धा में भारत के मनोज सरकार ने भी कमाल कर दिया. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल यानी कांस्य पदक अपने नाम किया. मनोज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान के डाइसुके फुजीहारा को सीधे गेम में 22-20 और 21-13 से हराया. ये मुकाबला 47 मिनट तक चला.