Paralympics: नोएडा के DM सुहास ने फाइनल में बनाई जगह, बैडमिंटन में भारत को एक और मेडल मिलना तय
Tokyo Paralympics Games: नोएडा के डीएम ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स के फाइनल में जगह बना ली है. शनिवार को बैडमिंटन में भारत के लिए दूसरा मेडल पक्का हुआ है.
Tokyo Paralympics Games: टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक गेम्स में शानिवार को भारत के लिए बैडमिंटन से बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है. नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फाइनल में जगह बना ली है. सुहास के फाइनल में पहुंचने के साथ ही बैडमिंटन में भारत के लिए एक और मेडल पक्का हो गया है.
सुहास ने अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में आसान जीत हासिल की. सुहास ने मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में डोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 31 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 2-0 से हराया. सुहास ने पहला सेट 21-9 से अपना नाम किया. दूसरे सेट में सेतियावान ने कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन सुहास दूसरा सेट भी 21-15 से जीतने में कामयाब रहे. .
सुहास का अच्छा प्रदर्शन जारी
सुहास ने अब तक टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में बेहद ही शानदार फॉर्म दिखाया है. अपने ग्रुप में सुहास तीन में से दो मुकाबले जीतने में कामयाब रहे थे. दो जीत की वजह से ही सुहास को सेमीफाइनल में एंट्री मिली थी. सुहास के फाइनल में पहुंचने के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में भारत को बैडमिंटन से दूसरा मेडल मिलना तय हो गया है.
वर्ल्ड नंबर थ्री सुहास फाइनल में हार भी जाते हैं तो उनके हिस्से में सिल्वर मेडल आएगा. सुहास के फाइनल में पहुंचने के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भारत को 15 मेडल मिलने तय हो गए हैं जो कि पैरालंपिक गेम्स में देश का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है.
इससे पहले प्रमोद भगत ने भी बैडमिंटन के फाइनल में जगह पक्की की. प्रमोद भगत को भी अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीतने में कोई खास परेशानी का सामने नहीं करना पड़ा.
IPL 2021: Rishbah Pant ही बने रहेंगे Delhi Capitals के कप्तान, प्रोमो शूट में हुए शामिल