Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो में खेले जा रहे पैरालिंपिक खेलों में आज का दिन भारत के नाम रहा. सुबह पहले निशानेबाज मनीष नरवाल ने भारत के लिए गोल्ड जीता. इसके बाद शाम के वक्त प्रमोद भगत ने बैडमिंटन स्पर्धा में भारत को गोल्ड दिलाया. इस तरह भारत के नाम अब तक चार गोल्ड मेडल हो गए. इसके अलावा 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिंघराज ने और बैडमिंटन में मनोज सरकार ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. इस तरह भारत ने आज दो गोल्ड समेत कुल चार मेडल पर कब्जा किया.


मनीष नरवाल ने की शुरुआत


टोक्यो पैरालंपिक में देश के लिए आज पहला मेडल निशानेबाज मनीष नरवाल ने जीता. हरियाणा के कथूरा गांव के रहने वाले मनीष नरवाल ने महज 19 साल की उम्र में इतिहास रचा. उन्होंने 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसी इवेंट के फाइनल में सिंघराज ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे.   


बैडमिंटन में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने प्रमोद भगत


बैडमिंटन इस साल पैरालंपिक खेलों में डेब्यू कर रहा है. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भगत इस तरह खेल में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गये. उन्होंने फाइनल में डैनियन बेथेल को सीधे गेमों में 21-14 और 21-17 से शिकस्त दी. वहीं बैडमिंटन स्पर्धा में भारत के मनोज सरकार ने भी कमाल कर दिया. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल यानी कांस्य पदक अपने नाम किया. मनोज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान के डाइसुके फुजीहारा को सीधे गेम में 22-20 और 21-13 से हराया. 


भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन


भारत के नाम अब टोक्यो पैरालंपिक 2020 में कुल 17 मेडल हो गए हैं. पैरालंपिक गेम्स के इतिहास में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रविवार को इस संख्या में और भी इज़ाफा होने की उम्मीद है. भारत अब तक चार गोल्ड, सात सिल्वर और छह ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. वहीं प्वाइंट्स टेबल में भारत 26वें स्थान पर है.