Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो में खेले जा रहे पैरालिंपिक खेलों में भारत के हरविंदर सिंह ने इतिहास रच दिया है. हरविंदर सिंह ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को एक और मेडल दिलाया है. उन्होंने पुरुष एकल Recurve Open में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. 


यह तीरंदाजी में भारत का पैरालंपिक का अब तक का पहला पदक है. इसके साथ ही भारत के नाम 2020 टोक्यो पैरालंपिक खेलों में कुल 13 पदक हो गए हैं. हरविंदर ने कोरिया के किम मिन सू को हराकर टोक्यो पैरालंपिक की पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीता.


हरविंदर ने कोरियाई शूटर को शूट ऑफ में 6-5 से पीछे छोड़ा और पदक अपने नाम कर लिया. उन्होंने जर्मनी के मैक स्जार्सजेव्स्की को 6-2 से हराकर इस इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद फाइनल में उन्होंने शूटऑफ में जीत दर्ज की.






पीएम मोदी ने दी बधाई


टोक्यो पैरालंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले हरविंदर सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "हरविंदर ने महान कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी पदक जीत हुई. ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई. उस पर गर्व है. उसे आने वाले समय के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं."