(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sumit Antil Wins Gold: टोक्यो पैरालंपिक में भाला फेंक में सुमित अंतिल ने जीता गोल्ड मेडल, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
Sumit Antil Wins Gold: टोक्यो पैरालंपिक में भाला फेंक (Javelin Throw) में सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने 68.55 मीटर थ्रो कर विश्व रिकॉर्ड बनाया.
Sumit Antil Wins Gold: भारत के सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में शानदार प्रदर्शन करते हुए भाला फेंक क्लास F-64 वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. सुमित ने फाइनल में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 68.55 मीटर का थ्रो किया और स्वर्ण पदक जीता. भारत के लिए यह अब तक दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले महिला निशानेबाज अवनि लखेरा (Avani Lakhera) ने सोमवार सुबह गोल्ड मेडल जीता था. भारत ने अब तक कुछ 7 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, इनमें 2 गोल्ड मेडल हैं.
सुमित ने पहले प्रयास में 66.95 मीटर के साथ फाइनल की शुरुआत की, लेकिन उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में 68.55 मीटर का थ्रो किया और पहले स्थान पर रहे. सुमित ने दूसरे प्रयास में 68.08, तीसरे में 65.27, चौथे में 66.71 मीटर का थ्रो किया जबकि उनका छठा और अंतिम थ्रो फाउल रहा. भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में आज पांचवां पदक अपने नाम किया है. उनसे पहले अवनि, देवेंद्र झाझरिया, सुंदर सिंह गुर्जर और योगेश काथुनिया ने भी सोमवार को देश के लिए पदक जीते थे. भारत अब तक इस पैरालंपिक में दो स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम कर चुका है.
गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई
गृहमंत्री अमित शाह ने सुमित अंतिल की कामयाबी पर बधाई दी है. शाह ने ट्वीट किया, "एक स्वर्णिम व अविस्मरणीय दिन… सुमित अंतिल पैरालंपिक में आपकी इस असाधारण उपलब्धि ने पूरे विश्व में तिरंगे की शान को और बढ़ाया है. गोल्ड मेडल के लिए बहुत-बहुत बधाई."
एक स्वर्णिम व अविस्मरणीय दिन…🥇
— Amit Shah (@AmitShah) August 30, 2021
सुमित अंतिल #Paralympics में आपकी इस असाधारण उपलब्धि ने पूरे विश्व में तिरंगे की शान को और बढ़ाया है।
गोल्ड मेडल के लिए बहुत-बहुत बधाई।#Praise4Para
भारत ने सोमवार को पांच मेडल जीते
#IND, take a breath - we know its been some Monday morning for you! 😁🔥
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 30, 2021
🌟 Avani Lekhara's #Gold
🌟 Yogesh Kathuniya's #Silver
🌟 Devendra Jhajharia's #Silver
🌟 Sundar Singh Gurjar's #Bronze
Let that sink in. 🙂#Paralympics #ParaAthletics #ShootingParaSport #Tokyo2020 pic.twitter.com/WJltwE75Aj
टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय पैरा एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया है. पहले दिन से भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. फिलहाल भारत पदक तालिका में 25वें नंबर पर है. 54 स्वर्ण पदक के साथ चीन तालिका में शीर्ष पर है.
यह भी पढ़ेंः Vinod Kumar Loses Bronze: टोक्यो पैरालंपिक में भारत को लगा झटका, विनोद कुमार ने गंवाया ब्रॉन्ज मेडल