Sumit Antil Wins Gold: भारत के सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में शानदार प्रदर्शन करते हुए भाला फेंक क्लास F-64 वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. सुमित ने फाइनल में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 68.55 मीटर का थ्रो किया और स्वर्ण पदक जीता. भारत के लिए यह अब तक दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले महिला निशानेबाज अवनि लखेरा (Avani Lakhera) ने सोमवार सुबह गोल्ड मेडल जीता था. भारत ने अब तक कुछ 7 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, इनमें 2 गोल्ड मेडल हैं. 


सुमित ने पहले प्रयास में 66.95 मीटर के साथ फाइनल की शुरुआत की, लेकिन उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में 68.55 मीटर का थ्रो किया और पहले स्थान पर रहे. सुमित ने दूसरे प्रयास में 68.08, तीसरे में 65.27, चौथे में 66.71 मीटर का थ्रो किया जबकि उनका छठा और अंतिम थ्रो फाउल रहा. भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में आज पांचवां पदक अपने नाम किया है. उनसे पहले अवनि, देवेंद्र झाझरिया, सुंदर सिंह गुर्जर और योगेश काथुनिया ने भी सोमवार को देश के लिए पदक जीते थे. भारत अब तक इस पैरालंपिक में दो स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम कर चुका है.


गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई


गृहमंत्री अमित शाह ने सुमित अंतिल की कामयाबी पर बधाई दी है. शाह ने ट्वीट किया, "एक स्वर्णिम व अविस्मरणीय दिन… सुमित अंतिल पैरालंपिक में आपकी इस असाधारण उपलब्धि ने पूरे विश्व में तिरंगे की शान को और बढ़ाया है. गोल्ड मेडल के लिए बहुत-बहुत बधाई."






भारत ने सोमवार को पांच मेडल जीते 









टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय पैरा एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया है. पहले दिन से भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. फिलहाल भारत पदक तालिका में 25वें नंबर पर है. 54 स्वर्ण पदक के साथ चीन तालिका में शीर्ष पर है. 


यह भी पढ़ेंः Vinod Kumar Loses Bronze: टोक्यो पैरालंपिक में भारत को लगा झटका, विनोद कुमार ने गंवाया ब्रॉन्ज मेडल