Tokyo Paralympics: Pramod Bhagat ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, भारत के लिए एक और मेडल पक्का
Tokyo 2020 Paralympics Games: टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचकर प्रमोद भगत ने इतिहास रचा है. प्रमोद भगत के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका है.
Tokyo 2020 Paralympics Games: टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भारत का अच्छा प्रदर्शन शनिवार को भी जा रही है. शनिवार सुबह भारत के लिए एक और मेडल पक्का हो गया है. बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गए है. प्रमोद भगत से पूरे देश को अब गोल्ड मेडल की उम्मीद है.
बैडमिंटन मेन्स सिंगल्स के एसएल3 क्लास सेमीफाइनल मुकाबले में प्रमोद भगत ने जापान के फुजिहारा को सीधे सेटों में मात दी. पहले सेट से ही प्रमोद भगत ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. पहला सेट प्रमोद भगत 21-11 से जीतने में कामयाब रहे. फुजिहारा ने दूसरे सेट में वापसी करने की कोशिश की लेकिन प्रमोद भगत ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए 21-16 से उन्हें मात दी.
प्रमोद भगत इस कैटेगरी में दुनिया के नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. सेमीफाइनल में मिली जीत के साथ प्रमोद भगत ने यह भी साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें पैरालंपिक गेम्स में मेडल का दावेदार माना जा रहा है.
प्रमोद भगत के पास इतिहास रचने का मौका
टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक गेम्स में प्रमोद भगत के पास इतिहास रचने का मौका है. अभी तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी पैरालंपिक गेम्स में बैडमिंटन का गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया है. प्रमोद भगत इस मुकाम को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बनने से अब सिर्फ एक कदम की दूरी पर खड़े हैं.
प्रमोद भगत के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत की पदक तालिका में एक और मेडल जुड़ना तय हो गया है. भारत पैरालंपिक गेम्स में अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 13 मेडल जीत चुका है. प्रमोद भगत के फाइनल के साथ ही मेडल की संख्या 14 हो जाएगी.
बैडमिंटन में हालांकि भारत को चार और मेडल मिलने की उम्मीद है. प्रमोद भगत मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में भी पहुंच चुके हैं. इसके अलावा सिंग्ल्स के सेमीफाइनल में भी तीन और भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है.
IND Vs ENG: Virat Kohli ने की है अपनी गलतियां सुधारने की कोशिश, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का दावा