नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इस बार कितना धमाकेदार होने वाला है इसका अंदाजा अभी से होने लगा है. दरअसल केकेआर ने इंग्लैंड के एक बल्लेबाज टॉम बेंटन को एक करोड़ में खरीदा है और ये बल्लेबाज कितना खतरनाक है इसका नजारा बिग बैश लीग में देखने को मिला.
ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट की तरफ से खेलते हुए टॉम बेंटन 19 गेंदों पर 56 रन की तूफानी पारी खेली. टॉम ने एक ही ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ डाले. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर अर्जुन नायर के ओवर में ये छक्के जड़े. उन्होंने इस पारी में 7 छक्के और 2 चौके लगाए.
इस साल के आईपीएल के लिए हुई नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉम बेंटन को एक करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया था. इसके बाद केकेआर की टीम काफी मजबूत मानी जा रही है. टॉम ने अपनी इस 56 रनों की पारी से ये बता दिया कि वे इस साल आईपीएल में किस तरह से खेलेंगे.
बता दें कि ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर्स के बीच मैच के कारण धुल गया था. इसलिए मैच को 8-8 ओवर का ही कर दिया गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने चार विकेट खोकर 8 ओवर में 119 रन बनाए. टॉम बेंटन के अलावा कप्तान क्रिस लिन ने 13 गेंद पर 31 रन बनाए. सिडनी थंडर्स से विशाल स्कोर के सामने धराशायी होती नजर आई.