नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को नेचुरल गेम खेलने का सुझाव दिया है. आपको बता दें कि कल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के साथ है. टॉम मूडी ने पत्रकारों से कहा कि, ' मैंने टॉप ऑर्डर के खिलाड़ियों को सिर्फ इतना कहा है कि आपको बस अपना नेचुरल गेम खेलना होगा.'
क्रिस गेल और केएल राहुल के लिए अलग प्लान
किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल और केएल राहुल पर जब टॉम मूडी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. लेकिन हमने दोनों के लिए एक अलग प्लान बना रखा है. मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी का खेल अलग होता तो कहीं न कहीं वो विरोधी टीम के लिए खतरनाक भी होता है.
डेविड वार्नर की तरह नहीं खेल सकते
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के बारे में और बात करते हुए मूडी ने कहा कि, ' मैंने शुरू में ही अपने खिलाड़ियों से कह दिया था कि इस बार हमारे साथ डेविड वार्नर नहीं हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि हम पिच पर जाकर उनकी तरह खेलना शुरू कर दें. '
मूडी ने आगे कहा, ' सारे बल्लेबाज अलग होते हैं और सबका खेलने का स्टाइल भी अलग होता है. इस बार हमारा टॉप ऑर्डर पिछले साल के मुकाबले अलग है. हमें उसी को देखते हुए इस बार के आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और टीम को मजबूत स्थिति में लाना होगा.'