लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में बारिश से प्रभावित मैचों का फैसला डवर्थ-लुईस नियम के जरिए किया जाता है. डकवर्थ-लुईस-स्टर्न विधि तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले टोनी लुईस का निधन हो गया है. वह 78 साल के थे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी गई.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ''ईसीबी को टोनी लुईस के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख है. टोनी ने अपने साथी गणितिज्ञ फ्रैंक डकवर्थ के साथ मिलकर डकवर्थ लुईस विधि तैयार की थी जिसे 1997 में पेश किया गया और आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने 1999 में आधिकारिक तौर पर इसे अपनाया.''
ईसीबी ने कहा, ''इस विधि को 2014 में डकवर्थ-लुईस-स्टर्न विधि नाम दिया गया. यह गणितीय फार्मूला अब भी दुनिया भर में बारिश से प्रभावित सीमित ओवरों के क्रिकेट मैचों में उपयोग किया जाता है.''
लुईस क्रिकेटर नहीं थे लेकिन उन्हें क्रिकेट और गणित में अपने योगदान के लिये 2010 में ब्रिटिश साम्राज्य के विशिष्ट सम्मान एमबीई से सम्मानित किया गया था.
पहले एवरेज रेन रूल को होता था इस्तेमाल
डकवर्थ लुईस नियम से पहले वनडे क्रिकेट में एवरेज रेन रूल का इस्तेमाल होता है. एवरेज रेन रूल में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम की गिरी हुई विकेटों के बारे में विचार नहीं होता था. 1992 के वर्ल्ड कप में इस रूल की कमी की वजह से साउथ अफ्रीका का खामियाजा भुगतना पड़ा था.
विराट कोहली से गुरुवार को बात करेंगे पीटरसन, इंस्टाग्राम पर लाइव होंगे दोनों स्टार खिलाड़ी