Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में हाल ही में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने कुल 61 मेडल अपने नाम किया. इन 61 मेडल में भारत ने 22 गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया. पर भारत के ओर से इस बार कुछ पोडियम फिनिश ऐसे हुए जिनकी उम्मीद किसी को नहीं थी. अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने सबको चौंका दिया. आज हम आपको एथलीटों के पांच ऐसे प्रदर्शन के बारे में बताएंगे जिनसे किसी को पदक की उम्मीद नहीं थी पर उन्होंने अपने प्रदर्शन से पदक जीतकर सबको चौंका दिया है.


अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज में सिल्वर मेडल)
भारत के एथलीट अविनाश साबले इंटरनेशनल लेवल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी सिल्वर मेडल जीतकर भारत के लिए उपलब्धि हासिल की है. स्टीपलचेज में हमेशा से केन्या का वर्चस्व रहा है. पर इस बार उन्होंने यह तोड़ दिया है. उन्होंने 8:11 में रेस पूरा कर दूसरा स्थान हासिल किया और सिल्वर मेडल हासिल किया.


लॉन बॉल में महिला टीम का गोल्ड मेडल
लॉन बॉल में भारत का मेडल आना सबके लिए चौंकाने वाला था. लॉन बॉल में लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपरानी तिर्की की स्टार चौकड़ी ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा किया. उन्होंने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जेसी शीर्ष टीम को हराया.


पुरुष ट्रिपल जंप में गोल्ड और सिल्वर मेडल
ट्रिपल जंप स्पर्धाओं में भारतीय धीरे-धीरे अपना नाम बना रहा हैं. एल्धोस पॉल ने पुरुषों की ट्रिपल जंप में आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उनके इस प्रदर्शन से पूरे दुनिया में उनका नाम हुआ. उन्होंने इस स्पर्धा में 17.03 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड पर कब्जा किया. वहीं अब्दुल्ला अबूबकर ने भी इसी स्पर्धा में 17.02 की छलांग लगाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया.


40 के उम्र में अचंता के 4 मेडल
अचंता शरथ ने बर्मिंघम में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 40 साल के उम्र में चार मेडल अपने नाम किए. उन्होंने कॉमनवेल्थ के अंतिम दिन इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को हराकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा किया.  दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने 16 साल के अंतराल के बाद एकल स्वर्ण जीता.


तेजस्विन शंकर का ब्रॉन्ज मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स में कुछ दिन पहले भारत के हाई जंपर तेजस्विन शंकर ने 2.22 मीटर की छलांग लगाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. आपको बता दें कि हाई जंप में तेजस्विन शंकर ने नेशनल रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.


यह भी पढ़ें:


CWG 2022: ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट और हॉकी में की धोखेबाजी? जानें कैसे टीम इंडिया को खतरे में डाला


Neeraj Chopra को लेकर Arshad Nadeem के कोच ने जाहिर की ख्वाहिश, बताया क्यों लाहौर में चाहते हैं मुकाबला