केरल में गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत पर छलका क्रिकेट खिलाड़ियों का दर्द, कोहली-पंत ने कही ये बड़ी बात
केरल के मल्लपुरम जिले में एक गर्भवती हथिनी खाने की तलाश में गांव में आ गई थी, जहां कुछ अमानवीय लोगों ने भूखी हथिनी को विस्फोटक से भरा अनानास खिला दिया, जिससे हथिनी की मौत हो गई. बेज़ुबान जानवर की इस तरह दर्दनाक मौत पर कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने दर्द ज़ाहिर किया है.
नई दिल्ली: बीते बुधवार को केरल की धरती से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को धूमिल किया. क्रूरता की ऐसी खबर शायद ही पहले आपने कभी सुनी होगी. दरअसल, उत्तरी केरल के मल्लपुरम जिले में एक गर्भवती हथिनी को क्रूरता से मार दिया गया. इस घटना ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है.
जानकारी के मुताबिक, भूखे होने के कारण एक गर्भवती हथिनी खाने की तलाश में मल्लपुरम गांव आ गई थी, जहां कुछ अमानवीय लोगों ने भूखी हथिनी को विस्फोटक से भरा अनानास खिला दिया. यह विस्फोटक हथिनी के मुंह में फट गया, जिससे कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. खैर मामले में अब केरल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बेज़ुबान जानवर की दर्दनाक मौत पर कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने दर्द ज़ाहिर किया है. वहीं इस घटना के दोषी लोगों पर सख्त कार्यवाही करने की बात भी कही है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस अमानवीय घटना पर शोक प्रकट किया.
ऐसी कायराना हरकते बंद करो- कोहली
कोहली ने कहा, ''केरल में जो हुआ उसके बारे में सुनकर काफी दुख हुआ. हमारे बेज़ुबान जानवरों के साथ प्यार से पेश आओ और ऐसी कायराना हरकते बंद करो.''
Appalled to hear about what happened in Kerala. Let's treat our animals with love and bring an end to these cowardly acts. pic.twitter.com/3oIVZASpag
— Virat Kohli (@imVkohli) June 3, 2020
ऋषभ पंत ने कहा- दोषियों को कड़ी सजा मिले
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत तो इस घटना को सुनकर सहम उठे हैं. उन्होंने कहा कि आखिर कोई इतना क्रूर कैसे हो सकता है. पंत ने कहा, ''केरल में गर्भवती हाथी की खबर को पढ़कर दिल टूट गया है, अवाक हूं और क्रोधित भी हूं. कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता है. उम्मीद है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी."
Heartbroken, speechless, angry & shocked to read the news about the pregnant elephant in Kerala. How can anyone be so cruel. Hope the guilty are punished severely. pic.twitter.com/YKFCrrKPwZ
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) June 3, 2020
हम कैसे खुद को एक विकसित प्रजाति कह सकते हैं- सुनील छेत्री
गर्भवती हथिनी की मौत पर भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की. सुनील ने कहा, "वह गर्भवती हथिनी थी. मुझे उम्मीद है जिन्होंने भी ये किया है उन राक्षसों को उसकी कीमत चुकानी होगी। हम बार-बार प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. मुझे बताएं कि हम कैसे खुद को एक विकसित प्रजाति कह सकते हैं."
श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने कोच मिकी आर्थर से बताया- पसीने से नहीं चमक रही है गेंद, सिर्फ बढ़ रहा है वज़न