Trending: फिल्म "पुष्पा-द फायर" के डायलॉग समेत उसके गानों का हर कोई सोशल मीडिया पर दीवाना दिख रहा है. कोई डायलॉग पर एक्टिंग कर रहा है तो कोई गानों के मूव्स को कॉपी कर नाच रहा है. ट्रेंड का हिस्सा बनने वाले इन डायलॉग और गानों पर आम पब्लिक से लेकर सेलिब्रिटीज हिस्सा बन रहे हैं. अब भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रवि आश्विन ने अल्लू अर्जुन के गाने श्रीवल्ली पर थिरकते हुए वीडियो को शेयर किया है.
अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में अश्विन अल्लू अर्जुन के डांस मूव्स की नकल करते देखे जा सकते हैं. हाथ में बल्ला लिए वो अपने एक अन्य साथ की साथ श्रीवल्ली गाने के हुक स्टेप को करते दिख रहे हैं. अश्विन ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, मुझे ये ट्रेंड बेहद पसंद आ रहा है.
बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी श्रीवल्ली गाने के हुक स्टेप का वीडियो बनकार ट्रेंड का हिस्सा बने हैं. इनमें रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ईशान किशन, यूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या शामिल हैं. बता दें, हाल ही में शाकिब-अल-हसन और ड्वेन ब्रावो को भी श्रीवल्ली गाने पर जश्न मनाते हुए देखा गया था.
यह भी पढ़ें.