नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर की जान बन गए हैं. चर्चित नंबर 4 पर उन्होंने अपनी जगह भी पक्की कर ली है. श्रेयस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं ऐसे में मुंबई का ये खिलाड़ी फिलहाल धमाल मचा रहा है.


कोरोना की वजह से सभी खिलाड़ी फिलहाल अपने अपने घरों में लॉकडाउन हैं ऐसे में कई सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो वहीं कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए होम वर्कआउट कर रहे हैं. ऐसें में श्रेयस अय्यर भी अपने घर पर हैं और सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो डाल रहे हैं.





श्रेयस अय्यर को उनके प्रैंक और डांस मूव्स के लिए जाना जाता है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में वो कई बार अपनी गानों की वीडियो भी डाल चुके हैं. ऐसे में उन्होंने हाल ही में अपनी बहन के साथ गन ट्रिक भी किया था.


अब श्रेयस अय्यर ने अपने डॉगी के साथ एक अनोखा प्रैंक किया है. 25 साल के इस क्रिकेटर ने अपने कुत्ते के साथ मशहूर, 'वट द फ्ल्प चैलेंज किया' जहां आपको अपने डॉगी को कंफ्यूज करना होगा है.


वीडियो में उन्होंने अपने सामने एक चादर रखी है जिसे बार बार वो अपने डॉगी को दिखा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने उस चादर को अपने ऊपर ढक कर गायब होने का नाटक किया. जिसके बाद उनका डॉगी कंफ्यूज हो गया और श्रेयस को ढूंढते हुए वो सीधे किचन में घुस गया.


बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सभी क्रिकेटर्स घरों में बैठकर कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं और अपने फैंस का मनोरंजन भी कर रहे हैं.