नई दिल्ली/जोहानिसबर्ग: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में काले दिन के रूप में याद की जाने वाला बॉल-टेम्पिरंग की घटना में अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को सजा मिल चुकी है.
पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 12 महीने का बैन लगाया है. जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में भी इन दोनों के खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है. इन दोनों के अलावा इस विवाद में शामिल कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर भी नौ महीने का बैन लगाया है.
इस पूरे विवाद में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के कोच डैरेन लीमैन पूरी तरह से पाक साफ होकर बाहर निकल गए हैं. जिसके बाद आस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लीमैन ने स्वीकार किया कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने गंभीर गलती की लेकिन उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक मानवीय रवैया अपनाएं क्योंकि वे बुरे लोग नहीं हैं.
लीमैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इससे जुड़े खिलाड़ियों को काफी गंभीर सजा दी गई है और उन्हें पता है कि उन्हें इसके नतीजों का सामना करना होगा. उन्होंने भयंकर गलती की लेकिन वे बुरे लोग नहीं हैं. कोच के रूप में मुझे उनके और उनके परिवार के लिए बुरा लग रहा है. मुझे लगता है कि इस पूरे प्रकरण में मीडिया और प्रशंसकों को यह नहीं भूलना चाहिए.’’
लीमैन ने कहा कि सभी को याद रखना चाहिए कि हम सभी अपने जीवन में गलती करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘इसका मानवीय पहलू है. उन्होंने गलती की, जैसे सभी करते हैं, मैंने भी की हैं. वे युवा हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि लोग उन्हें दूसरा मौका देंगे. उनका स्वास्थ्य हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. हाल के समय में टीम को नकारात्मक तरीके से दिखाया गया और हमें अपने खेलने को लेकर कुछ चीजों में बदलाव की जरूरत है.’’
स्मिथ-वॉर्नर ने की भयंकर गलती लेकिन वे बुरे लोग नहीं हैं: डैरेन लीमैन
ABP News Bureau
Updated at:
29 Mar 2018 08:15 AM (IST)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में काले दिन के रूप में याद की जाने वाला बॉल-टेम्पिरंग की घटना में अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को सजा मिल चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -