सिडनी टेस्‍ट के अंतिम दिन चोटिल होने के बावजूद मुश्किल परिस्थितियों में आर अश्विन के साथ मिलकर भारतीय टीम को हार से बचाने वाले हनुमा विहारी ने बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो को शानदार जवाब देकर सभी का दिल जीत लिया. दरअसल सिडनी टेस्‍ट के दौरान विहारी की बल्‍लेबाजी की सांसद सुप्रियो ने कड़ी आलोचना की थी. विहारी ने 161 गेंदों पर 23 रन बनाए थे. सुप्रियो ने उन्हें क्रिकेट का हत्यारा करार दे दिया था. हालांकि सहवाग और अश्विन ने भी उनके इस जवाब पर खूब मजे लिए.


सुप्रियो के ट्वीट पर विहारी का जवाब 



 


सुप्रियो ने सिडनी टेस्ट के बाद 11 जनवरी को किए अपने ट्वीट में लिखा था, “केवल 7 रन बनाने के लिए हनुमा 'बिहारीने 109 गेंदें खेली हैं, ऐसा करके उन्होंने ना सिर्फ भारत के लिए इस मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल करने की सम्भावनाओं को मारा है, बल्कि क्रिकेट की भी हत्या कर दी है.” उन्होंने साथ ही यह भी लिखा, “मुझे मालूम है मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता.” विहारी ने इस बात पर उन्हें मजेदार जवाब देते हुए केवल दो शब्दों का ट्वीट करते हुए लिखा, "हनुमा विहारी". दरअसल सुप्रियो अपने ट्वीट में एक गलती कर गए. इसमें उन्होंने 'विहारी' की जगह 'बिहारी' शब्द का इस्तेमाल किया था.

हनुमा विहारी की हाजिरजवाबी के सभी हुए कायल 



विहारी के इस मजेदार जवाब पर आर अश्विन और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी शानदार चुटकी ली है. विरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट में विहारी की तारीफ करते हुए लिखा,"अपना विहारी सब पर भारी." अश्विन ने भी विहारी के ट्वीट के साथ हंसते हुए इमोजी शेयर किए. इसके अलावा क्रिकेट फैंस भी इस ट्वीट के बाद सुप्रियो को ट्रोल कर रहे है और मजेदार रिऐक्शन दे रहे हैं.



आईसीसी भी हुआ था विहारी की पारी का मुरीद



दरअसल, विहारी दूसरी पारी में चोटिल हो गए थे. वह रन लेने के लिए दौड़ भी नहीं पा रहे थे. इसके बावजूद उन्होंने लंगड़ाते हुए खेला और मैच ड्रॉ भी करा दिया. विहारी के इस हौसले का आईसीसी भी मुरीद हो गया है. आईसीसी ने ट्वीट कर विहारी के जज्बे को सलाम किया.

यह भी पढ़ें

Ind Vs Aus: गाबा की उछाल भरी पिच को लेकर नाथन लॉयन ने किया ये बड़ा दावा

तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- लालटेन लेकर रूपेश के हत्यारों को खोजने की करेंगे कोशिश