Trent Boult: न्यूजीलैंड के स्टार घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आज चौंकाने वाला फैसला लिया है. ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग कर लिया है. इस फैसले के बाद ट्रेंट बोल्ट इंटरनेशनल क्रिकेट बेहद कम खेलते हुए नज़र आएंगे. ट्रेंट बोल्ट का कहना है कि उनके लिए उनका परिवार ज्यादा अहम है और वह उसके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारना चाहते हैं. हालांकि, बोल्ट दुनियाभर में होने वाली टी20 लीग के लिए उपलब्ध रहेंगे.


बोल्ट के फैसले पर दो भागों में बंटा ट्विटर
वहीं न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के सेंट्रल कॉनट्रैक्ट छोड़ने पर क्रिकेट फैंस ट्विटर पर दो भागों में बंट गए हैं. कई फैंस बोल्ट के इस फैसले को सही बता रहे हैं तो कई फैंस बोल्ट के इस फैसले को गलत बताकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. ट्विटर पर कई फैंस बोल्ट के फैसले का सम्मान करते हुए लिख रहे हैं कि बोल्ट ने अपने परिवार और बच्चों के लिए जो फैसला लिया है वह बिल्कुल सही है. उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं. वहीं ट्विटर पर एक फैन ने लिखा कि बिना रिटायर हुए रिटायरमेंट कैसे लिया जा सकता है.


वहीं ट्विटर पर बोल्ट के इस फैसले का विरोध भी बहुत हो रहा है. कई फैंस उन्हें पैसों का लालची बता रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि देश प्लेयर को बनाता है और प्लेयर पैसे के लिए देश को छोड़ देते हैं. वहीं कई फैन उनके अन्य टी20 लीग में खेलने को लेकर भी उनका विरोध कर रहे हैं.


शानदार रहा बोल्ट का करियर
न्यूजीलैंड के इस दमदार पेसर का इंटरनेशनल करियर अबतक काफी शानदार रहा है. उन्होंने 78 टेस्ट मैचों में 317 विकेट झटके हैं. वहीं 93 वनडे मुकाबले में उन्होंने 169 विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 में भी बोल्ट का प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने 44 टी20 में 62 सफलता हासिल की है.







यह भी पढ़ें:


Ashwin और रवि बिश्नोई के लिए अहम है एशिया कप, किसी एक को ही मिलेगा वर्ल्ड कप का टिकट


Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे विराट कोहली, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले एशियाई